Residents of: नोएडा में हाई राइज सोसायटी ग्रेट वैल्यू शरणम के निवासियों ने किया प्रदर्शन

Sun, Jan 11 , 2026, 08:57 PM

Source : Uni India

नोएडा।  उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 107 (Sector 107) स्थित हाई राइज सोसायटी ग्रेट वैल्यू शरणम (Great Value Sharanam) के निवासियों ने सोसाइटी (Noida Authority) के बाहर बिल्डर और नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ रविवार को धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे बिल्डर की मनमानी और नोएडा प्राधिकरण में व्याप्त भ्रष्टाचार से पूरी तरह त्रस्त हो चुके हैं। निवासियों के अनुसार सोसाइटी का निर्माण कार्य अत्यंत घटिया गुणवत्ता का है। वर्ष 2016 से लगातार निवासी बिल्डर और नोएडा प्राधिकरण को निर्माण तथा संरचनात्मक खामियों की शिकायतें करते आ रहे हैं, लेकिन आज तक उनकी शिकायतों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

हाल ही में यह सामने आया कि बिल्डर ने बेसमेंट में टावरों के नीचे लोड बेयरिंग कॉलम्स में चुपचाप तोड़-फोड़ कर कुछ जगह मरम्मत करवाई, बाद में निवासियों को ज्ञात हुआ कि बिल्डर ने एक स्ट्रक्चर ऑडिट भी करवाया है, जिसकी रिपोर्ट संतोषजनक नहीं है तथा उसमें लगभग 40 प्रतिशत से अधिक कॉलम्स में गंभीर खामियों का उल्लेख किया गया है। जब एओए ने बिल्डर से यह रिपोर्ट साझा करने की मांग की तो बिल्डर ने रिपोर्ट देने से साफ इंकार कर दिया। एओए द्वारा इस गंभीर विषय को लेकर नोएडा प्राधिकरण, जिलाधिकारी एवं पुलिस प्रशासन को भी लिखित शिकायतें दी गईं, लेकिन दुर्भाग्यवश कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हुई। घटिया निर्माण के कारण निवासियों की जान-माल को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है, फिर भी न तो नोएडा प्राधिकरण और न ही पुलिस कोई आवश्यक कार्रवाई कर रही है,पिछले 4 वर्षों से सोसाइटी का मेंटेनेंस बिल्डर के ही नियंत्रण में है। बिल्डर न तो सीएएम का एओए को हैंडओवर कर रहा है और न ही सीएएम की वसूली व खर्च का कोई लेखा-जोखा निवासियों को उपलब्ध करा रहा है।

इसके अतिरिक्त, बिल्डर द्वारा लगभग 50 पेड़ों को काटकर ग्रीन बेल्ट पर अवैध कब्जा कर लिया गया। इस संबंध में भी एओए ने नोएडा प्राधिकरण और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। दो तीन बार प्राधिकरण द्वारा कार्य रुकवाया गया, परंतु अंततः बिल्डर ने ग्रीन बेल्ट पर कब्जा कर लिया और प्राधिकरण के भ्रष्ट अधिकारी मूकदर्शक बने रहे,साथ ही एओए ने बिल्डर द्वारा की गई अतिरिक्त फ्लोर एरिया रेशियो खरीद के मामले को लेकर इलाहाबाद उच्च न्यायालय में मामला दर्ज कराया हुआ है। एओए का आरोप है कि अतिरिक्त (एफएआर) की अनुमति देने में नोएडा प्राधिकरण ने बिल्डर के साथ मिलीभगत कर भ्रष्टाचार किया जिसमें नियमों का भी खुला उल्लंघन हुआ है।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups