Subhash Ghai's Birthday: अपनी फिल्मों के जरिये सुभाष घई ने दर्शको के बीच देशभक्ति की भावना का संचार किया

Sat, Jan 24 , 2026, 12:56 PM

Source : Uni India

Subhash Ghai's Birthday: वर्ष 1986 में सुभाष घई ने सुभाष घई (Subhash Ghai) ने दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को लेकर अपनी महात्वाकांक्षी फिल्म ..कर्मा..का निर्माण किया। दिलीप कुमार, नूतन, जैकी श्राफ, अनिल कपूर, नसीरउद्दीन साह, श्रीदेवी, पूनम ढिल्लो और अनुपम खेर (Anupam Kher) जैसे सुपरसितारों से सजी इस फिल्म के जरिये सुभाष घई ने दर्शको के बीच देशभक्ति की भावना का संचार किया। वर्ष 1989 में प्रदर्शित फिल्म रामलखन (Ram Lakhan) भी सुभाष घई के करियर की सुपरहिट फिल्मों में शामिल की जाती है। वर्ष 1991 में सुभाष घई ने दिलीप कुमार और राजकुमार को लेकर अपनी महात्वकांक्षी फिल्म सौदागर का निर्माण किया। दिलीप कुमार और राजकुमार वर्ष 1959 मे प्रदर्शित फिल्म ..पैगाम.. के बाद दूसरी बार एक दूसरे के आमने सामने थे। फिल्म सौदागर में अभिनय की दुनिया के इन दोनों महारथियों का टकराव देखने लायक था। 

इसी फिल्म के जरिये सुभाष घई ने मनीषा कोइराला और विवेक मुश्रान (Manisha Koirala and Vivek Mushran) को फिल्म इंडस्ट्री में लांच किया। इस फिल्म के लिये सुभाष घई को सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्देशक का फिल्म फेयर पुरस्कार दिया गया ।इसके बाद सुभाष घई ने वर्ष 1993 में संजय दत्त को लेकर खलनायक वर्ष 1997 में शाहरूख खान को लेकर परदेस और वर्ष 1999 में ऐश्वर्या राय को लेकर ताल जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्माण किया। परदेस के जरिये सुभाष घई ने महिमा चौधरी को फिल्म इंडस्ट्री में लांच किया।

2000 का दशक सुभाष घई के करियर के लिये अच्छा साबित नहीं हुआ। इस दौरान बतौर निर्देशक उनकी यादें, किसना और युवराज जैसी फिल्में प्रदर्शित हुयी जो टिकट खिड़की पर बेअसर साबित हुयी। वर्ष 2008 में प्रदर्शित फिल्म युवराज की असफलता के बाद सुभाष घई ने फिल्मों का निर्देशन करना बंद कर दिया। सुभाष घई ने वर्ष 2014 में प्रदर्शित फिल्म कांची के जरिये बतौर निर्देशक कमबैक किया लेकिन यह फिल्म टिकट खिड़की पर सफल नहीं हुयी। वर्ष 2022 में सुभाष घई की फिल्म 36 फार्महाउस प्रदर्शित हुई।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups