Modi flags off Amrit Bharat Express Trains : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को यहां आयोजित कार्यक्रम में केरल से चलने वाली तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों (Amrit Bharat Express trains) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह पहला मौका है जब केरल में कोई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चली। इसके साथ ही मोदी ने इसी त्रिशूर-गुरुवायुर यात्री ट्रेन (Thrissur-Guruvayur passenger train) को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रेन के चलने से रोजमर्रा के कामों के लिए यात्रा करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (Information and Publicity) ने बताया कि दक्षिण भारत में रेल यात्रा में आज नये युग की शुरुआत हुई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है वो यात्रियों को तेज़, सुरक्षित, आरामदायक और किफायती यात्रा की सुविधा प्रदान करेंगी। अमृत भारत वंदे भारत एक्सप्रेस का गैर वातानुकूलित संस्करण है। इसमें कई अत्याधुनिक सुविधाएं दी गयी हैं, जो यात्रियों के सफर को आनंददायक बनाएंगी।
उन्होंने बताया कि आज जो ट्रेन शुरू हुई हैं, वो केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक को जोड़ेंगी और इन ट्रेनों के चलने से निम्न आय वर्ग के लोगों को काफी लाभ मिलेंगा। उन्होंने बताया कि रेल सफर का स्वरूप बदल रहा है । रेलवे के बेड़े में वंदे भारत एक्सप्रेस, वंदे भारत शयनयान और अमृत भारत जैसी ट्रेनें जुड़ी है जो यात्रियों को सुखद और आनंददायक यात्रा करना रही हैं। गौरतलब है कि आज शुरू हुईं नयी ट्रेनें तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक के कई प्रमुख शहरों को सीधे जोड़ेंगी। रेलवे के आधिकारियों ने कहा कि नयी ट्रेनें इससे दक्षिण भारत में यात्रा और भी तेज़, सुरक्षित और किफायती बनायेंगी।
नागरकोइल-मंगलुरु जंक्शन अमृत भारत एक्सप्रेस ये ट्रेन केरल को सीधे कर्नाटक से जोड़ेगी। तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, कोझिकोड और कन्नूर जैसे बड़े स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा। नागरकोइल से मंगलवार और मंगलुरु से बुधवार को चलेगी। चारलापल्ली (हैदराबाद)-तिरुवनंतपुरम नॉर्थ अमृत भारत एक्सप्रेस तेलंगाना, आंध्र, तमिलनाडु और केरल को जोड़ने वाली लंबी दूरी की किफायती यात्रा की सुविधा मुहैया करायेगी। यह ट्रेन येचारलापल्ली से मंगलवार और तिरुवनंतपुरम नॉर्थ से बुधवार को चलेगी।
तांबरम-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन तमिलनाडु और केरल के बीच दूरी को कम करेगी और यात्रियों को तेज़ और सुविधाजनक सफ़र की सुविधा मुहैया करायेगी। यह ट्रेन तांबरम से बुधवार और तिरुवनंतपुरम से गुरुवार को रवाना होगी। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित अमृत भारत एक्सप्रेस रेक, आरामदायक सीटें, साफ-सुथरे कोच,आधुनिक लाइटिंग, सीसीटीवी और मोबाइल हैंगर और अत्याधुनिक शौचालयों की व्यवस्था है।रेलवे के अनुसार इन सेवाओं से पर्यटन, व्यापार और रोज़गार को भी नयी रफ्तार मिलेगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार इन ट्रेनों का संचालन दक्षिण भारत को विकास की मुख्यधारा से और मज़बूती से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम है। आम यात्रियों के लिए यह सिर्फ नयी ट्रेन नहीं, बल्कि बेहतर और भरोसेमंद भविष्य की ओर बढ़ता सफर का प्रतीक है। गौरतलब है कि देश में पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन 30 दिसंबर 2023 में चली थी और इन ट्रेनों के जुड़ जाने के बाद विभिन्न मार्गों पर 27 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने लगी हैं। ये ट्रेनें 54 सेवाएं प्रदान कर रही हैं।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, Jan 23 , 2026, 12:41 PM