धमतरी वनमंडल में बाघ संरक्षण को लेकर विशेष प्रशिक्षण, वनकर्मियों को दी गई निगरानी एवं सुरक्षा की बारीक जानकारी

Fri, Oct 17 , 2025, 12:29 PM

Source : Hamara Mahanagar Desk

Tiger Conservation Training in Dhamtari:  छत्तीसगढ के धमतरी वनमंडल (Dhamtari Forest Division) के अंतर्गत बाघ संरक्षण और सुरक्षा (Tiger Conservation and Protection) को लेकर गुरुवार शाम विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगरी तहसील के ग्राम दुगली स्थित केकती सेंटर में हुए इस प्रशिक्षण में वन चौकीदार से लेकर वनमंडलाधिकारी स्तर तक के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए।

यह जानकारी शुक्रवार को वन वन विभाग ने मीडिया से साझा की। प्रशिक्षण में जैव विविधता बोर्ड, रायपुर के सदस्य डॉ. राजेन्द्र मिश्रा ने बाघ निगरानी, सुरक्षा, संरक्षण और रणनीति से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया के तहत कार्य करने पर जोर दिया।

कार्यक्रम के दौरान बाघ विचरण क्षेत्रों में प्रेशर इम्प्रैशन पैड (पीईपी) निर्माण, ट्रैकिंग, एंटी-स्नेयर वॉक तथा संयुक्त गश्ती दल द्वारा निगरानी जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। इसके अलावा ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ाने और मानव-बाघ संघर्ष को कम करने के उपायों पर भी विचार-विमर्श हुआ। धमतरी के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) ने बताया कि वन विभाग की टीमें बाघ के पगमार्क की नियमित निगरानी कर रही हैं। साथ ही ग्रामीणों को सुरक्षा उपायों से अवगत कराया जा रहा है ताकि बाघ संरक्षण के साथ-साथ मानव-बाघ संघर्ष को न्यूनतम किया जा सके।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us
HAMARA MAHANAGAR SPECIALS
Vardhman Factory Complex: बुधनी की फैक्ट्री में हादसा, अचानक लोहे का भारी ढांचा गिरने से दो मजदूरों की मौत; एक गंभीर रूप से घायल 
Bear Attacks: जापान में गहराया पर्यावरण संकट, भालुओं ने ली सात लोगों की जान, भालुओं के हमले की 99 घटनाएं प्रकाश में आई
Trump New Claims : ट्रंप का दावा है कि उन्होंने 200% टैरिफ की धमकी देकर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को रोका, कहा ‘मुझे युद्ध रोकना पसंद है’
Trump Claims: ट्रम्प का दावा, भारत ने रूस से तेल नहीं खरीदने का वादा किया, रूस-यूक्रेन युद्ध् का जिक्र करते हुए ट्रम्प ने कहा कि- अगर भारत तेल खरीदना बंद कर ... 
Ayodhya's ninth Deepotsav : अयोध्या के कुम्हारों के जीवन में ‘दीप’ जला रही योगी सरकार! नौवें दीपोत्सव में 26 लाख 11 हजार 101 दीप जलाने का लक्ष्य

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups