Wolf Attack: आखिरकार मारा गया आदमखोर भेड़िया! तीन दर्जन से अधिक लोग घायल और छह लोगों की ली थी जान, ग्रामीणों में दहशत का माहौल 

Thu, Oct 16 , 2025, 01:55 PM

Source : Hamara Mahanagar Desk

Wolf Terror in Bahraich: उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज तहसील क्षेत्र (Kaiserganj tehsil area) में पिछले कई हफ़्तों से दहशत का पर्याय बने आदमखोर भेड़िए का आज सुबह वन विभाग की टीम (forest department team) ने अंत कर दिया। प्रभागीय वन अधिकारी (DFO) राम सिंह यादव ने बताया कि इस भेड़िए ने कल फिर दो मासूम बच्चों और एक महिला पर हमला (Wolf Attack) किया था, जिसके बाद पूरी टीम को उस इलाके में तैनात कर दिया गया था। जिला वनाधिकारी यादव ने बताया कि ड्रोन कैमरे (drone camera) की मदद से भेड़िए की तलाश की जा रही थी। 

जैसे ही भेड़िया एक जगह पर दिखाई दिया, उसकी घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन, भेड़िया घेरा तोड़कर भागने लगा, जिसके बाद वन विभाग के शूटर्स ने उसे गोली मार दी। गोली लगने से भेड़िए की मौके पर ही मौत हो गई। आदमखोर भेड़िया वन विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया था। इससे पहले भी दो आदमखोर भेड़ियों को गोली मारी जा चुकी है। इलाके में तीन भेड़ियों ने आतंक मचा रखा था। पिछले डेढ़ महीने में इन भेड़ियों ने तीन दर्जन से अधिक लोगों को घायल कर दिया था, और छह लोगों की जान ले ली थी।

 इस भेड़िए की मौत के साथ ही इलाके में आदमखोर भेड़ियों के गिरोह का अंत माना जा रहा है। वन विभाग को इस सफलता के लिए बधाई दी जा रही है, वहीं इलाके के लोगों ने भी राहत की सांस ली है। गोली मारने के बाद आदमखोर भेड़िए का शव बहराइच रेंज कार्यालय लाया गया है, जहां उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। वन विभाग की टीम द्वारा अब तक तीन भेड़िए मारे जा चुके हैं, हालांकि एक लंगड़ा भेड़िया अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
 

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us
HAMARA MAHANAGAR SPECIALS
Bear Attacks: जापान में गहराया पर्यावरण संकट, भालुओं ने ली सात लोगों की जान, भालुओं के हमले की 99 घटनाएं प्रकाश में आई
Trump New Claims : ट्रंप का दावा है कि उन्होंने 200% टैरिफ की धमकी देकर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को रोका, कहा ‘मुझे युद्ध रोकना पसंद है’
Trump Claims: ट्रम्प का दावा, भारत ने रूस से तेल नहीं खरीदने का वादा किया, रूस-यूक्रेन युद्ध् का जिक्र करते हुए ट्रम्प ने कहा कि- अगर भारत तेल खरीदना बंद कर ... 
Ayodhya's ninth Deepotsav : अयोध्या के कुम्हारों के जीवन में ‘दीप’ जला रही योगी सरकार! नौवें दीपोत्सव में 26 लाख 11 हजार 101 दीप जलाने का लक्ष्य
Weather Department Forecast : महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश से किसानों का संकट गहराया, 15 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups