चुनाव आयोग भाजपा की कठपुतली बनकर काम कर रहा है : खरगे

Wed, Jun 25 , 2025, 04:09 PM

Source : Uni India

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कहा है कि चुनाव आयोग (Election Commission) विपक्ष की बात नहीं सुनता है और चुनाव को लेकर उससे जो सवाल पूछे जाते हैं उनका जवाब नहीं दिया जाता। चुनाव आयोग सिर्फ सरकार के इशारे पर उसकी कठपुतली बनकर काम कर रहा है। खरगे ने बुधवार को यहां कांग्रेस के नये मुख्यालय इंदिरा भवन (Indira Bhavan) में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में धांधली की बात आंकड़ों के साथ कह रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग मानने को तैयार नहीं है। चुनाव आयोग भाजपा की कठपुतली बन गया है और उसके इशारे पर काम करता है।

उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के दौरान हमने सीटें जीतीं, लेकिन पांच महीने बाद ही विधानसभा चुनावों में आंकड़े बदल गए। पांच साल में जब वोटर लिस्ट बदलती है तो दो-तीन प्रतिशत की वृद्धि होती है, लेकिन यहां पांच महीने में ही आठ प्रतिशत का उछाल देखा गया। मैंने कई चुनाव लड़े और लोगों को लड़वाए, पर ऐसा मैंने कभी नहीं देखा। हम लगातार इस मामले को उठा रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं है, क्योंकि सब जगह सरकार का नियंत्रण है। हर जगह आरएसएस के लोगों को बैठा रखा है और वहां दूसरों के लिए कोई जगह नहीं है।”

यह पूछने पर कि आयोग कांग्रेस नेतृत्व से बातचीत करने की बात करता है तो उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से बहस करने की जरूरत नहीं है। सभी को मालूम है कि चुनाव में गड़बड़ी हुई है। आयोग को कई बार कहा गया है कि वैलेट पेपर दीजिए क्या उसने दिया। जो शिकायतें चुनाव आयोग से की जाती हैं क्या उनका आयोग ने कोई समाधान निकाला है। मन्नत मांगने का कोई मतलब नहीं है जब  मोदी किसी सवाल का जवाब देने आते ही नहीं है। उनका कहना था कि आयोग सरकार के इशारे पर काम कर रहा है, लेकिन हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे और लड़ते ही रहेंगे।

कांग्रेस नेता शशि थरूर से संबंधित एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री कभी किसी से बात नहीं करते, लेकिन हम देश के लिए लड़ते रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे। हमारी चिंता शशि थरूर नहीं देश को बचाने की है। प्रधानमंत्री पहले अपनी बात पत्रकारों के सामने रखते थे और वहां सवाल-जवाब भी होते थे अब  मोदी सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही इंटरव्यू देते हैं, जहां पहले से ही चुने हुए सवाल और उनके तय जवाब होते हैं। ये मोदी की लोकतंत्र में पारदर्शिता है।” पार्टी महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि जो लोग संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं वे देश में संविधान बचाने की बात करते हैं। जो लोग अघोषित आपातकाल लगाए हुए हैं वे आपातकाल की बात कर रहे हैं। 

आपातकाल की याद भाजपा के अपराध बोध का प्रतिबिंब है। भारत पिछले 11 वर्षों से 'अघोषित आपातकाल' का सामना कर रहा है। कांग्रेस पिछले चार महीनों से लगातार और व्यापक रूप से संविधान बचाओ अभियान चला रही है। सभी प्रदेशों में राज्य स्तरीय रैलियां सफलतापूर्वक पूरी की जा चुकी हैं और इन रैलियों में लाखों लोगों ने हिस्सा लिया, जिनमें खरगे के साथ ही गांधी भी शामिल हुए हैं। पार्टी ने 628 जिलों में संविधान बचाओ रैली का सफल आयोजन किया है, जबकि 300 जिलों में अन्य कार्यक्रम पाइपलाइन में हैं। अभियान का अगला चरण निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर होगा, जहां आने वाले दो महीनों में 10,000 से अधिक स्थानों पर यह अभियान आयोजित किया जाएगा।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us
HAMARA MAHANAGAR SPECIALS
Bear Attacks: जापान में गहराया पर्यावरण संकट, भालुओं ने ली सात लोगों की जान, भालुओं के हमले की 99 घटनाएं प्रकाश में आई
Trump New Claims : ट्रंप का दावा है कि उन्होंने 200% टैरिफ की धमकी देकर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को रोका, कहा ‘मुझे युद्ध रोकना पसंद है’
Trump Claims: ट्रम्प का दावा, भारत ने रूस से तेल नहीं खरीदने का वादा किया, रूस-यूक्रेन युद्ध् का जिक्र करते हुए ट्रम्प ने कहा कि- अगर भारत तेल खरीदना बंद कर ... 
Ayodhya's ninth Deepotsav : अयोध्या के कुम्हारों के जीवन में ‘दीप’ जला रही योगी सरकार! नौवें दीपोत्सव में 26 लाख 11 हजार 101 दीप जलाने का लक्ष्य
Weather Department Forecast : महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश से किसानों का संकट गहराया, 15 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups