लखनऊ। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के उत्तर प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह (MP Sanjay Singh) ने गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) जब जब चुनाव हारती है झगड़ा ,दंगा और नफरत फैलाने का काम करती है। सिंह ने यहां पत्रकारों से कहा कि भाजपा लोकसभा में बुरी तरह से हारी है, नफरत फैलाकर उत्तर प्रदेश के उपचुनाव जीतना चाहती है भाजपा का इतिहास रहा है झगड़ा दंगा कराकर चुनावी फायदा लेना।
भाजपा को स्कूल, अस्पताल सड़क (school hospital road) बनाने नहीं है उत्तर प्रदेश को तरक्की के रास्ते पर ले जाना नहीं है किसान की फसल का दाम देना नहीं है नौजवान बेरोजगारी के कारण आत्महत्या कर रहा है । उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव (BJP election) के समय स्कूल अस्पताल की बात नहीं करती केवल शमशान की बात करती जिस देश का प्रधानमंत्री शमशान बनाने की सोच रखेगा वह नौजवानों का भला नहीं कर सकता है।
आप नेता ने कहा कि बहराइच में जो कुछ हो रहा है वह बेहद दुखद है, पीड़ा दायक है समाज को भड़काने की किसी को छूट नहीं होनी चाहिए। गोपाल मिश्रा की हत्या गलत है और हत्या करने वालों पर शक्ति से कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने प्रदेश के सभी लोगों से अपील की है कि प्रदेश के विकास के लिए हिंदू मुसलमान मिलकर रहिए।
संजय सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी चार नवंबर से सदस्यता अभियान चलायेगी जिसमें 50 लाख नए मेंबर बनाए जाएंगे ।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Oct 17 , 2024, 07:11 PM