रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथियों की मौजूदगी (Elephants are a constant presence) लगातार बनी हुई है। ऐसे में इनकी निगरानी की जिम्मेदारी हाथी मित्र दल (Elephant Friends Team) के सदस्यों पर है। बीते दिन छाल रेंज के बोजिया परिसर (Bojia area of the Chhal Range) में 15 हाथियों का झुंड दिखाई दिया। सूचना मिलते ही हाथी मित्र दल के सदस्य मौके पर पहुंचे और सुरक्षित दूरी से निगरानी शुरू की। हाथियों का दल गड़ाईनबहरी–औरानारा कच्चे रास्ते (Gadayinbahari-Auranara dirt road) में खड़ा था। इस दौरान हाथी मित्र दल के सदस्यों ने दूर से आवाज लगाई - “जंगल अंदर जाओ, रास्ता छोड़ दो”।
आश्चर्यजनक रूप से हाथियों ने आवाज सुनते ही प्रतिक्रिया दी और धीरे-धीरे जंगल की ओर बढ़ने लगे। कुछ देर रुकने के बाद बाकी हाथी भी चिंघाड़ते हुए जंगल के भीतर चले गए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो आज वन विभाग ने जारी किया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यदि हाथियों को उकसाया न जाए या परेशान न किया जाए, तो वे खुद ही अपने रास्ते चले जाते हैं।
हाथियों के व्यवहार को समझने वाले जानकारों का कहना है कि हाथी मित्र दल वर्षों से इनके मूवमेंट, खाने और आराम करने की आदतों को समझ चुका है। जब दल के सदस्य निगरानी करते हैं, तो हाथी भी उन्हें पहचानने लगे हैं। वे जानते हैं कि ये लोग उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। यही कारण है कि रायगढ़ में पिछले कुछ समय से हाथियों के मूवमेंट के दौरान बड़े हादसे टल रहे हैं।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Wed, Oct 29 , 2025, 12:08 PM