ICC ODI Rankings: बाबर आजम की बादशाहत को तोड़ा टीम इंडिया के 24 साल के बल्लेबाज ने, बने नंबर 1 बल्लेबाज

Wed, Nov 08 , 2023, 03:04 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) के इस नौजवान खिलाड़ी ने आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI rankings) की टॉप पोजिशन पर कब्जा कर दुनिया का नंबर वन बल्लेबाज बन गया है. पकिस्तान के बाबर आजम (Babar Azam of Pakistan) की बादशाहत को तोड़ दिया है. वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के 24 साल के बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) हैं, जिन्होंने आईसीसी वनडे रैंकिंग की टॉप पोजिशन पर कब्जा कर लिया है. आईसीसी की ताजा रैंकिंग के मुताबिक शुभमन गिल दुनिया के नंबर 1 वनडे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने बाबर आजम को पछाड़ दिया है. शुभमन गिल 830 रेटिंग प्वाइंट के साथ नंबर 1 पोजिशन पर हैं. वहीं बाबर आजम 824 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर लुढ़क गए हैं. क्विंटन डिकॉक तीसरे और विराट कोहली चौथे नंबर पर हैं.
बाबर की बादशाहत खत्म
बता दें बाबर आजम 950 दिनों तक नंबर 1 वनडे बल्लेबाज रहे लेकिन शुभमन गिल ने उन्हें अब पछाड़ दिया है. टीम इंडिया के प्रिंस नाम से मशहूर शुभमन ने पिछले दो सालों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रनों का अंबार लगा दिया और इस बीच बाबर आजम की फॉर्म लड़खड़ा गई जिसकी वजह से उन्हें अपनी नंबर 1 पोजिशन से हाथ धोना पड़ा.
क्यों नंबर 1 बने शुभमन?
शुभमन गिल 41 वनडे मैचों में 2136 रन बना चुके हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 61.02 है. गजब की बात ये है कि शुभमन का स्ट्राइक रेट 100 से ज्यादा का है. बता दें गिल के बल्ले से 6 शतक और 11 अर्धशतक निकल चुके हैं.
शुभमन का जलवा
शुभमन गिल के वनडे करियर की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. 2019 में उन्होंने डेब्यू किया और 2020 तक वो महज 3 ही मैच खेल सके. 2021 में वो वनडे टीम में चुने ही नहीं गए. लेकिन 2022 में इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया में वापसी की और उस साल उन्होंने 12 मैचों में 70.88 की औसत से 638 रन बनाए. गिल के बल्ले से एक शतक और 4 अर्धशतक निकले. 2023 में तो गिल ने कमाल ही कर दिया. उन्होंने अबतक 26 मैचों में 63 की औसत से 1449 रन बनाए लिए हैं. जिसमें 5 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं. बता दें गिल के बल्ले से दोहरा शतक भी निकल चुका है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 208 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी.
नंबर 1 बने रहना है तो करना होगा ये काम
शुभमन गिल को अगर वनडे रैंकिंग में टॉप पर बने रहना है तो उन्हें वर्ल्ड कप 2023 के बचे हुए मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा. अगर ऐसा नहीं हुआ तो बाबर आजम फिर नंबर 1 बन सकते हैं क्योंकि उनके और गिल के रेटिंग प्वाइंट्स में ज्यादा अंतर नहीं है.

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups