PAK vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ (against England) मैच से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ (fast bowler Haris Rauf) सीने में दर्द की वजह से अस्पताल पहुंचे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि हारिस रउफ अगले मुकाबले से बाहर रह सकते हैं। उनके अलावा पाकिस्तान के 4 अन्य स्टार खिलाड़ी (star players of Pakistan) भी अस्पताल पहुंचे हैं।
बता दें कि पाकिस्तान अभी तक विश्व कप के 8 मुकाबले में से 4 मुकाबले अपने नाम कर विश्व कप प्वाइंट्स टेबल (World Cup points table) में पांचवें स्थान पर है। पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस में अभी भी बना हुआ है। अगर पाकिस्तान करो या मरो मुकाबले में इंग्लैंड को हराने में कामयाब रहता है, तो उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद काफी अधिक होगी।
इंग्लैंड के खिलाफ मैच से बाहर होगा दिग्गज?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ को सीने में दर्द उठा है। ऐसे में उनके लिए अगला मुकाबला खेलना मुश्किल लग रहा है। हारिस रउफ के अलावा फखर जमान, मोहम्मद वसीम जूनियर और जमाल खान भी अस्पताल पहुंचे थे। हालांकि अस्पताल कर्मचारी का कहना है कि हारिस रउफ के अलावा अन्य तीन खिलाड़ी रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचे थे। इसमें कोई चिंता की बात नहीं है, लेकिन हारिस रउफ सचमुच के इंजर हैं। ऐसे में करो या मरो मुकाबले में हारिस का नहीं खेलना पाकिस्तान के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है।
पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के बन रहे आसार
पाकिस्तान का अगला मुकाबला 11 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला है। अगर पाकिस्तान इस मुकाबले को अपने नाम कर लेता है, तो सेमीफाइनल में पहुंच सकता है। हालांकि पाकिस्तान का सेमीफाइनल खेलना अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड पर भी आधारित रहेगा। पाकिस्तानी फैंस तो यही दुआ कर रहे होंगे कि कैसे भी इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले हारिस रउफ स्वस्थ हो जाए।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Wed, Nov 08 , 2023, 09:59 AM