नई दिल्ली. बाबर आजम (Babar Azam) की अगुआई में टीम ने टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत की थी और पहले दोनों मैच जीत लिए थे. पाकिस्तान और बाबर आजम (Pakistan and Babar Azam) के सेमीफाइनल में की राह 2 वजह से आसान हो सकती है. पहला, 9 नवंबर को न्यूजीलैंड (New Zealand) को श्रीलंका से बेंगलुरु में अहम मैच खेलना है. वहां मैच के दिन 80 फीसदी बारिश की संभावना है. ऐसे में मैच रद्द होने पर दोनों टीम को एक-एक अंक मिलेंगे. दूसरा, पाकिस्तान को अंतिम मैच में 11 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ उतरना है. इंग्लिश टीम (English team) कभी भी पाकिस्तान को नहीं हरा सकी है.वर्ल्ड कप 2023 के राउंड रॉबिन के मुकाबले अंतिम पड़ाव की ओर हैं. भारत और साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. 2 अन्य जगह के लिए 5 टीमें रेस में हैं. सबसे अधिक नजर पाकिस्तान पर है. इसके बाद मिली लगातार 4 हार से टीम के नॉकअउट राउंड की उम्मीद को धूमिल कर दिया था. इसके बाद पाकिस्तान ने पहले बांग्लादेश और फिर न्यूजीलैंड को हराकर बेहतरीन वापसी की. टीम के अभी 8 मैच में 8 अंक हैं और वह पॉइंट टेबल में 5वें नंबर पर है.
लेकिन यदि टीम सेमीफाइनल में पहुंचती है तो उसे टीम इंडिया से मुकाबला खेलना होगा. वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान की टीम कभी भी भारत को नहीं हरा सकी है.
अंतिम मैच जीतना होगा
न्यूजीलैंड के अभी 8 मैच में 8 अंक है, लेकिन उसका नेट रनरेट पाकिस्तान से अच्छा है. यदि बेंगलुरु में बारिश के चलते न्यूजीलैंड और श्रीलंका का मैच रद्द हो जाता है, तो कीवी टीम के 9 मैच में 9 ही अंक होंगे. दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम यदि इंग्लैंड को हरा देती है, तो उसके 9 मैच में 10 अंक को जाएंगे. ऐसे में वह न्यूजीलैंड से आगे निकल जाएगी. अफगानिस्तान भी दोनों टीमों के लिए चुनौती है. उसके 7 मैच में 8 अंक हैं. लेकिन उसे अंतिम 2 मैच में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से भिड़ना है. ऐसे में उसके लिए जीत हासिल करना आसान नहीं रहने वाला.
3-0 से आगे है पाकिस्तान
वनडे वर्ल्ड कप के ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें, तो पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच कुल 10 मुकाबले खेले गए हैं. पाकिस्तान को 5 तो इंग्लिश टीम को 4 मैच में जीत मिली है. एक मैच का रिजल्ट नहीं आया है. एशिया में हुए वर्ल्ड कप की बात करें, तो दोनों के बीच 3 मुकाबले हुए हैं. हर बार पाकिस्तान को जीत मिली है. पहली बार दोनों टीमें 1987 में रावलपिंडी में आमने-सामने हुई थीं. पाकिस्तान ने यह मुकाबला 18 रन से जीता था. पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 239 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लिश टीम 221 रन बनाकर सिमट गई थी. अब्दुल कादिर ने 4 विकेट लिए थे और वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे. 1987 में ही कराची में एक और बार पाकिस्तान और इंग्लैंड भिड़े. इस बार पाक को 7 विकेट से जीत मिली. इंग्लैंड ने 244 रन बनाए थे. पाकिस्तान ने लक्ष्य को 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. 4 विकेट लेने वाले इमरान खान प्लेयर ऑफ द मैच रहे. 1996 वर्ल्ड कप में कराची में हुए मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. इंग्लिश टीम ने पहले खेलते हुए 249 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान ने लक्ष्य को 48वें ओवर में हासिल कर लिया. आमिर सोहेल ने 42 रन बनाने के अलावा 2 विकेट भी झटके. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला. ऐसे में बाबर आजम की टीम इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Nov 07 , 2023, 12:56 PM