semi-final ticket : ऑस्ट्रेलिया को मिलेगी सेमीफाइनल की टिकट या अफगानिस्तान बदलेगी कहानी

Mon, Nov 06 , 2023, 05:57 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

नई दिल्ली।  ICC World Cup 2023 के 39वें मैच में पांच बार की चैंपियन Australia की भिड़ंत अफगानिस्तान के साथ होगी। कंगारू टीम लगातार पांच मैच जीतकर बेहतरीन फॉर्म में है और टीम को semi final का टिकट हासिल करने के लिए महज एक जीत की दरकार है। वहीं, दूसरी ओर इस मेगा इवेंट में अपने खेल से हर किसी को दीवाना बनाने वाली अफगानिस्तान टीम Australia के विजय रथ पर ब्रेक लगाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच 7 नवंबर को होने वाला अहम मैच मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वानखेड़े की पिच को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है, जिसकी झलक इस विश्व कप में भी देखने को मिली है। मुंबई के इस ग्राउंड पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है।
आखिरी मैच में भारत ने वानखेड़े में स्कोर बोर्ड पर 357 रन लगाए थे। वहीं, साउथ अफ्रीका भी इसी मैदान पर दो बार 350 का आंकड़ा पार कर चुकी है। पिच में काफी अच्छा बाउंस रहता है, जिसके चलते शॉट्स लगाना काफी आसान हो जाता है। वानखेड़े ने अब तक कुल 32 ODI matches की मेजबानी की है। इसमें से 17 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, 15 मैचों में मैदान चेज करने वाली टीम ने मारा है। यानी टॉस कोई बहुत बड़ा रोल नहीं प्ले करता है। हालांकि, दूसरी पारी में ओस को देखते हुए टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे।
वर्ल्ड कप 2023 का आगाज दो हार के साथ करनी वाली कंगारू टीम ने टूर्नामेंट में जबरदस्त वापसी की है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक खेले 7 मैचों में से 5 में जीत का स्वाद चखा है। आखिरी मुकाबले में टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को पटखनी दी थी। बल्लेबाजी में डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला जमकर बोला है। वहीं, गेंद से एडम जम्पा ने खूब कमाल दिखाया है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा और मिशेल स्टार्क.
अफगानिस्तान की टीम
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान और नवीन उल हक.

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups