नई दिल्ली. आज बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka cricket team) उतरेगी. टीम अब तक टूर्नामेंट में 7 में से 2 ही मुकाबले जीत सकी है. इस कारण सरकार ने श्रीलंका बोर्ड (Sri Lankan Board) को ही बर्खास्त कर दिया है. पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा (former captain Arjun Ranatunga) की अगुआई में एक कमेटी बनाई है. कमेटी टीम के खराब प्रदर्शन के कारणों का पता लगाएगी. श्रीलंका और बांग्लादेश (Sri Lanka and Bangladesh) का मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में होना है. लेकिन एयर क्वालिटी के चलते मैच पर संशय बना हुआ है. बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. वहीं श्रीलंका की उम्मीद अभी भी कायम है. 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई करने के लिए भी यह मैच अहम है. वर्ल्ड कप 2023 की टॉप-7 टीमें और मेजबान होने के नाते पाकिस्तान टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा. ऐसे में श्रीलंका इस मैच को जीतकर कम से कम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई करना चाहेगा. खराब एयर क्वालिटी के चलते दोनों टीमों ने अभ्यास भी नहीं किया था.
बांग्लादेश के लिए विश्व कप अच्छा नहीं रहा. पहले मैच में अफगानिस्तान को हराने के बाद ये टीम लगातार 6 मैच हारी. वहीं, श्रीलंका का भी हाल भी कुछ ऐसा ही है. ये टीम भी लगातार दो मैच हारी है. भारत के खिलाफ तो श्रीलंका को 302 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था.
दोनों टीमें दिल्ली के खराब क्वालिटी से परेशान हैं. इसी वजह से दोनों को अपने प्रैक्टिस सेशन तक को रद्द करना पड़ा. हालात अभी भी ठीक नहीं हैं. ऐसे में मैच पर भी संकट के बादल हैं. इसी मैदान पर पिछले महीने साउथ अफ्रीका ने विश्व कप के इतिहास का सबसे बड़ा 428 रन ठोके थे. यानी बैटिंग के लिए यहां का विकेट अच्छा रहा है. श्रीलंका अपनी टीम में एक बदलाव कर सकता है और दिमुथ करुणारत्ने के स्थान पर कुसल परेरा टीम में आ सकते हैं. वहीं, दुशान हेमंता के स्थान पर द्यूनिथ वेल्लालागे को भी मौका मिल सकता है. बांग्लादेश टीम में कोई बदलाव होता नहीं दिख रहा.
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11: पाथुम निसांका, कुसल परेरा/दिमुथ करुणारत्ने, कुशल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समराविक्रमा, चरिथ असालंका, एंजेलो मैथ्यूज, दुशान हेमंता, महीश तीक्ष्णा, कसुन रजिता, दुश्मंता चमीरा और दिलशान मधुशंका
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग-11: लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, शाकिब अल हसन ( कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदय, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Nov 06 , 2023, 12:28 PM