Crime in Noida : उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 39 थाना क्षेत्र (Noida Sector 39 police station area) स्थित सलारपुर गांव में गत रात रविवार को बाजारों में ठेला पटरी की दुकानदारी करने वाले दो युवकों के बीच ठेला लगाने हटाने को लेकर कहासुनी हो गई जिसपर गहमा गहमी बढ़ने पर दो युवकों के बीच हाथापाई शुरू हो गयी, इस दौरान सब्जी बेचने वाले ठेले पर रखे सब्जी काटने वाले चाकू (vegetable cutting knife) से आरोपी युवक ने दूसरे युवक पर लगातार तीन से चार बार हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके पश्चात मौके पर हलचल व अफरा तफरी का माहौल बन वहीं हत्या की खबर इलाके में तेजी से फैल गई।
घटनास्थल पर भीड़ एकत्रित होने लगी, जहां मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल युवक को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया गया। इस दौरान हत्यारोपी ने भागने की कोशिश की मौके पर आरोपी को भीड़ ने पकड़कर पुलिस को सूचना दी, हत्या की सूचना से पुलिस विभाग में हलचल मच गई जिसके तुरंत पश्चात स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंची जहां भीड़ द्वारा पकड़े गए हत्यारोपी को पुलिस ने चाकू समेत हिरासत में लिया।
जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी से पुछताछ शुरू की गई घटनास्थल पहुंचे पुलिस अधिकारी और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू की जिसके बाद घटनास्थल और प्रकरण के जांचोपरांत सोमवार सुबह नोएडा एडीसीपी सुमित शुक्ला द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि दोनों युवक सलारपुर गांव में रहते हैं जहां देर रात बीच सड़क दोनों युवकों के बीच किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई जिसके बाद एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से वारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसकी अस्पताल में मृत्यु हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम लिए भेज दिया गया मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई इसमें से मृतक युवक कुछ परिचित मौके पर पहुंच गए हैं वहीं पकड़े गए हत्यारोपी अलाकत्ल के साथ पर कानूनी वैधानिक कार्रवाई करते हुए सोमवार को न्यायालय के समक्ष पेशकर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी ।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Oct 27 , 2025, 12:11 PM