टोक्यो के पास घर में आग लगने से तीन की मौत! सवारियों से भरा ऑटो पलटा, पांच घायल; मुंबई के लिये मौसम विभाग का येलो अलर्ट, जानिए देश दुनिया की खबरें 

Mon, Oct 27 , 2025, 12:56 PM

Source : Uni India

National and International News: जापान की राजधानी टोक्यो के पास एक रिहायशी इलाके में साेमवार को एक घर में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गयी। क्योडो न्यूज़ ने पुलिस और दमकलकर्मियों के हवाले से बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 4:30 बजे एक आपातकालीन कॉल आई, जिसमें बताया गया कि सैतामा के एक रिहायशी इलाके में स्थित एक दो मंजिला लकड़ी के घर में आग लग गयी है। पुलिस के अनुसार आग पर काबू पाने में लगभग साढ़े तीन घंटे लगे और आस-पास के घरों को इससे कोई नुकसान नहीं पहुँचा है। इमारत में एक दंपत्ति और 80 वर्षीय बजुर्ग रह रहे थे। शवों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आग लगने के कारणों की पुष्टि करने की कोशिश कर रही है।

सवारियों से भरा ऑटो पलटा, पांच घायल
 मध्यप्रदेश के मुरैना में सवारियों से भरा हुआ एक ऑटोरिक्शा अचानक पत्थर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमें सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार मुरैना-अंबाह मार्ग स्थित पीजी कालेज के समीप कल देर रात ये हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने रिक्शे के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाल कर एम्बुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार घायलों में से दो की हालत अधिक गंभीर बताई जाती है। पुलिस के अनुसार पीजी कालेज के समीप सब्जी विक्रेता सुबह बड़े-बड़े पत्थर लाकर सड़क किनारे लगा लेते हैं और मंडी बंद होने के बाद उन पत्थरों को सड़क पर छोड़ जाते हैं, जिससे वे पत्थर हादसों को अंजाम देते हैं। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

यादव आज इंदौर में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज इंदौर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। डॉ यादव सुबह राजधानी भोपाल से इंदौर पहुंचेंगे। इंदौर में वे नवनिर्मित खाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वे अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। शाम को वे इंदौर में छठ पूजन कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे।

मुंबई के लिये मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
 मौसम विभाग (आईएमडी) ने आज मुंबई को येलो अलर्ट पर रखा है। सप्ताहांत में हुयी भारी बारिश के बाद शहर के कुछ हिस्सों में अस्थायी जलभराव से यातायात जाम की समस्या देखने को मिली थी। मुंबई में सुबह आसमान साफ रहा और तेज धूप खिली लेकिन मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि यह राहत ज़्यादा देर तक नहीं रहेगी और दिन में मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने का भी अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, दिन का तापमान 33 डिग्री तक पहुँचने की उम्मीद है, जबकि रात का तापमान लगभग 26 डिग्री तक गिर सकता है। सुबह मुंबई का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 52 रहा, जो पिछले सप्ताह दर्ज किए गये हानिकारक स्तर से बहुत बेहतर है। दिवाली के बाद से धुंध और खराब दृश्यता से जूझ रहे निवासियों को इसने काफी राहत दी है।

सट्टे की खाईबाड़ी करता एक गिरफ्तार, नगद व सट्टा सामग्री बरामद
उत्तराखंड में हरिद्वार के थाना सिडकुल पुलिस ने देर रात्रि चेकिंग एवं शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान पाल मार्केट रावली महदूद क्षेत्र से एक व्यक्ति को सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 1500 नगद और सट्टा बुक एवं पैन बरामद किए हैं। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान विकास निवासी सुंदर नगर, कंकरखेड़ा, जनपद मेरठ (उत्तर प्रदेश) हाल निवासी काला गेट के पास, सिडकुल, जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है। इस संबंध में पुलिस ने थाना सिडकुल मे मुकदमा दर्ज किया है।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us
HAMARA MAHANAGAR SPECIALS
Kurnool Bus Tragedy: कुरनूल स्लीपर बस हादसे में आंध्र प्रदेश पुलिस का बयान, कहा-  बाइकर ‘नशे में’ था और डिवाइडर से टकराने के बाद गिर गया
Bihar Chhath Festival: छठ महापर्व पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 'छठ पूजा पटना' ऐप और वेबसाइट लॉन्च, इसके साथ नाविक, गोताखोर घाटों पर तैनात रहेंगे
Cyclone Montha: सावधान! आ रहा है चक्रवात मोन्था, बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहरा दबाव का क्षेत्र चक्रवात मोन्था में तब्दील
Knife Attack: नोएडा में देर रात पटरी दुकानदारों के बीच खूनी संघर्ष! सब्जी काटने वाले चाकू से आरोपी युवक ने दूसरे युवक पर लगातार किया हमला, हुई मौत
Dengue Cases in Manipur: मणिपुर में डेंगू संक्रमण जोरों पर! 3500 से ज़्यादा मामले दर्ज, सिर्फ इंफाल पश्चिम में 2,500 मामले सामने आए 

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups