Suspected Heroin Recovered: बीएसएफ ने जम्मू में ड्रोन से गिराये गये संदिग्ध हेरोइन पैकेट बरामद किये

Mon, Oct 27 , 2025, 01:00 PM

Source : Uni India

जम्मू: सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सतर्क जवानों ने एक बड़े तस्करी निरोधक अभियान (anti-smuggling operation) में जम्मू-कश्मीर के जम्मू जिले के आर.एस. पुरा सेक्टर के अंदरूनी इलाके से 5.3 किलोग्राम से अधिक संदिग्ध हेरोइन बरामद (Suspected Heroin Recovered) की है। ऐसा माना जा रहा है कि यह ड्रोन से गिराई गयी होगी ताकि यह लक्षित समूहों तक आसानी से पहुंच सके।

बीएसएफ प्रवक्ता ने आज यहाँ बताया कि सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर, बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तान स्थित तस्करों द्वारा भारतीय क्षेत्र (Indian territory) में मादक पदार्थ भेजने की एक और कोशिश नाकाम कर दी है। उन्होंने कहा, "बीएसएफ के खुफिया विभाग से प्राप्त विशिष्ट जानकारी के आधार पर जम्मू के आर.एस. पुरा के अंदरूनी इलाके में एक नाका और विशेष अभियान चलाया गया। सुबह आर.एस. पुरा के बिदीपुर गाँव के पास शुरू किये गये एक तलाशी अभियान के दौरान बीएसएफ जवानों ने लगभग 5.300 किलोग्राम वजन के दो पीले रंग के पैकेट (जिनमें 10 छोटे पैकेट लिपटे हुए थे) बरामद किए।"

उन्होंने बताया कि हेरोइन जैसा यह प्रतिबंधित पदार्थ खेत से बरामद किया गया और ऐसा प्रतीत होता है कि इसे सीमा पार से ड्रोन के ज़रिए गिराया गया था। इलाके की गहन तलाशी जारी है और मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी गयी है। प्रवक्ता ने कहा कि बीएसएफ देश की सीमाओं और नागरिकों को सभी खतरों से बचाने के अपने मिशन पर अडिग है।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us
HAMARA MAHANAGAR SPECIALS
Kurnool Bus Tragedy: कुरनूल स्लीपर बस हादसे में आंध्र प्रदेश पुलिस का बयान, कहा-  बाइकर ‘नशे में’ था और डिवाइडर से टकराने के बाद गिर गया
Bihar Chhath Festival: छठ महापर्व पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 'छठ पूजा पटना' ऐप और वेबसाइट लॉन्च, इसके साथ नाविक, गोताखोर घाटों पर तैनात रहेंगे
Cyclone Montha: सावधान! आ रहा है चक्रवात मोन्था, बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहरा दबाव का क्षेत्र चक्रवात मोन्था में तब्दील
Knife Attack: नोएडा में देर रात पटरी दुकानदारों के बीच खूनी संघर्ष! सब्जी काटने वाले चाकू से आरोपी युवक ने दूसरे युवक पर लगातार किया हमला, हुई मौत
Dengue Cases in Manipur: मणिपुर में डेंगू संक्रमण जोरों पर! 3500 से ज़्यादा मामले दर्ज, सिर्फ इंफाल पश्चिम में 2,500 मामले सामने आए 

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups