Patna Pirates defeat Jaipur Pink Panthers: जयपुर को हराकर अब प्लेआफ खेलेगी पटना, जयपुर 8वें स्थान पर खिसके!

Sat, Oct 25 , 2025, 07:46 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

नयी दिल्ली: पटना पाइरेट्स ने त्यागराज इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 108वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स को 33-18 के अंतर से हराते हुए सातवें स्थान पर रहते हुए प्लेआफ खेलने का हक हासिल किया है। पटना की यह लगातार पांचवीं जीत है और इसी ने उसके लिए प्लेआफ की सीट सुरक्षित की है। 

पटना को 18 मैचों में आठवीं जीत मिली है जबकि जयपुर को इतने ही मैचों में 10वीं हार मिली। पटना के लिए अयान ने एक बार फिर सुपर-10 लगाया। इसी के साथ सीजन-12 का लीग दौर समाप्त हुआ और अब 25 अक्टूबर से प्लेआफ मुकाबले खेले जाएंगे। फाइनल 31 अक्टूबर को होगा। बहरहाल, जयपुर ने अच्छी शुरुआत करते हुए तीन मिनट के खेल के बाद 4-0 की लीड ले ली थी लेकिन पटना ने जल्द ही स्कोर 3-5 कर दिया। 

अयान का दो बार शिकार हो चुका था। 10 मिनट की समाप्ति तक हालांकि जयपुर ने 8-5 की लीड ले ली थी। ब्रेक के बाद जयपुर के डिफेंस ने अयान को एक बार फिर लपक पटना के लिए सुपर टैकल आन कर दिया। पटना ने हालांकि सुपर टैकल के दो अंक लेकर अपनी स्थिति बेहतर कर ली। फिर डू ओर डाई रेड पर अंकित ने साहिल का शिकार कर लिया। इस बीच नवदीप ने डू ओर डाई रेड पर रितिक को लपक स्कोर बराबर कर दिया लेकिन मोहित ने अंकित को लपक जयपुर को आगे कर दिया लेकिन मीतू को लपक पटना ने बराबरी की और फिर लीड ले लिया।

अब जयपुर के लिए सुपर टैकल आन था। इस बीच रेडू ने दो अंक की रेड के साथ जयपुर को 12-11 से आगे कर दिया। अयान रिवाइव हुए और चौथी बार लपके गए। जयपुर ने 13-11 की लीड के साथ पाला बदला। ब्रेक के बाद पांच मिनट के खेल में पटना ने एक के मुकाबले चार अंक लेकर स्कोर 14-14 कर दिया। इस बीच अयान ने खाता खोला। 30 मिनट के खेल के बाद भी दोनों टीमें 16-16 की बराबरी पर थीं। 

ब्रेक के बाद अयान 17-16 के स्कोर के साथ जयपुर को सुपर टैकल की स्थिति में ले आए औऱ फिर आलआउट करते हुए पटना को 22-16 से आगे कर दिया। पटना ने अपनी पकड़ बनाए रखी और लीड 8 तक पहुंचा दिया। अब दो मिनट बचे थे और जयपुर के लिए सुपर टैकल आन था। अयान आए और रनिंग हैंड टच के साथ जयपुर को आलआउट की ओर धकेला और फिर इसे अंजाम तक पहुंचाकर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us
HAMARA MAHANAGAR SPECIALS
Book 'Modi's Mission' Launched: मोदीज़ मिशन' पुस्तक का राजभवन, मुंबई में लोकार्पण!
 दिल्ली पुलिस ने आईईडी विस्फोट की साजिश नाकाम की, पाकिस्तान से जुड़े आईएसआईएस के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया
हैदराबाद-बेंगलुरु राजमार्ग पर बड़ा हादसा! बाइक से टकराने के बाद बस में आग लगने से कम से कम 20 लोगों के ज़िंदा जलने की आशंका
पलामू में डाक्टरों की लापरवाही से गयी महिला की जान! इलाज के दौरान कटा आंत, गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, मुआवजे की भी मांग की
बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद पीएम मोदी का पहला चुनावी दौरा ! जनजनायक कर्पूरी ठाकुर के गांव से शुरू करने जा रहे हैं चुनावी अभियान

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups