प्रयागराज में फर्नीचर की दुकान में आग, सांप के डंसने से बच्ची की मौत; तो कहीं सिपाही पुत्र ने की पिता की हत्या! पढ़ें यूपी- बिहार की खबरें 

Mon, Oct 13 , 2025, 12:53 PM

Source : Hamara Mahanagar Desk

Crime in UP-Bihar :  उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के अतरसुइया थाना क्षेत्र (Atrasuiya police station area) के दरियाबाद इलाके में सोमवार सुबह एक दुकान में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। पुलिस ने बताया कि यहां रहने वाले अनवर का फर्नीचर और मैट्रेस का कारोबार है। उनका घर में ही गोदाम और छोटा कारखाना भी है, जहां रोजाना फर्नीचर तैयार किया जाता है। सुबह करीब आठ बजे अचानक ऊपर की मंजिल पर बने कारखाने से धुआं उठने लगा। कुछ ही मिनटों में धुँआ ने आग में तब्दील हो गया और आग ने भीषण रूप ले लिया और पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया (Fire in Furniture and Mattress Shop)। देखते ही देखते पूरे फर्नीचर गोदाम में रखा लकड़ी, गद्दे, गोंद और अन्य सामग्री धू-धू कर जलने लगी। तेज लपटें और काला धुआं आसमान तक उठता दिखा।(Crime in Up-Bihar)

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।सूचना मिलते ही अतरसुइया थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने के लिए कई गाड़ियों को लगाया गया है। दमकल कर्मी लगातार पानी डालकर लपटों को नियंत्रित करने की कोशिश में जुटे हैं। घटना स्थल के आसपास भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।वही आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है।लेकिन राहत की बात ये है की कोई जनहानि नहीं हुई। फर्नीचर गोदाम में रखे लकड़ी के सामान, गद्दे, स्पंज और मशीनें पूरी तरह जलकर राख हो गई हैं फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

सांप के डंसने से एक बच्ची की मौत
 बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में सर्पदंश से एक बच्ची की मौत हो गई है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जजौली गांव निवासी पप्पू कुमार सिंह की पुत्री कृतिका कुमारी (05) अपने घर में खेल रही थी। इसी दौरान किसी विषैले सांप ने उसे काट लिया। जिसकी जानकारी मिलने पर परिजन उसे इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

सड़क दुर्घटना में आर्केस्ट्रा संचालक सहित तीन की मौत
छपरा, 13 अक्टूबर (वार्ता) बिहार में सारण जिला के दाउदपुर थाना क्षेत्र में आज सुबह हुई एक सड़क दुघर्टना में आर्केस्ट्रा संचालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि यह घटना छपरा - सिवान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 531 पर माधो ब्रह्मस्थान के समीप की जहां एक भारी वाणिज्यिक गाड़ी (ट्रक) गलत ढंग से सड़क के किनारे पहले से खड़ी थी।

 इस दौरान बनियापुर थाना क्षेत्र निवासी आर्केस्ट्रा संचालक सूरज कुमार राय (20) , दाउदपुर थाना क्षेत्र के नसीरा गांव निवासी अरविंद साह(17) एवं रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव निवासी विकी राय(22) वहां से गुजर रहे थे और उनकी मोटरसाइकिल ट्रक से टकरा गई। इस घटना में तीनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ट्रक जब्त कर थाना ले आयी है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

फतेहपुर में सिपाही पुत्र ने की पिता की हत्या
 उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के चुरयानी क्षेत्र में बीती रात एक सिपाही ने अपने ही पिता को पैसे के विवाद को लेकर ईट से कुचलकर मार डाला। ग्रामीणों ने हत्यारोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस अधीक्षक अनुप कुमार सिंह ने घटनास्थल से लौटने के बाद बताया कि हुसैनगज थाना क्षेत्र के गौरा चुरयानी निवासी 70 वर्षीय किशोर चंद्र पटेल का पुत्र आदित्य पटेल कन्नौज जिले में बतौर उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर तैनात है। इन दोनों अपने घर आया था। बीती रात पिता पुत्र में पैसे के लेनदेन को लेकर के विवाद हो गया जिससे तैश में आये आदित्य ने ईट से कुचलकर अपने पिता की हत्या कर दी और शव के पास वही बैठ रहा। शोर गुल सुन कर ग्रामीण एकत्र हुए और उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके से उसे गिरफ्तार किया और थाने ले गई।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups