रायपुर।विधानसभा के मानसून सत्र (Monsoon session of the Assembly) के अंतिम दिन गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई और शुभकामना (Congratulations) देते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) ने कहा पहले भी कई प्रधानमंत्री रहे हैं, जो एक से ज्यादा बार प्रधानमंत्री रहे हैं। तब और अब में बड़ा अंतर है।आज प्रतिपक्ष पहले की तरह नहीं है। ऐसी स्थिति में तीसरी बार प्रधानमंत्री चुना जाना बड़ी बात है।विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई और शुभकामना का प्रस्ताव पारित किया गया।सदन ने कहा नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक स्तर पर अत्यधिक ऊँचाइयाँ प्राप्त की है।उनके कुशल नेतृत्व में हमारा देश विकसित देशों की श्रेणी में अपना स्थान बना पाएगा।उन्हीं के नेतृत्व में हमारा छत्तीसगढ़ राज्य भी उत्तरोत्तर प्रगति की ओर अग्रसर होगा।
 संकल्प पर अपनी बात रखते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) ने कहा कि 2014 से 2019 तक मुझे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ काम करने का सौभाग्य मिला था। संसद में पहली बार प्रवेश करते हुए उन्होंने ज़मीन पर झुककर प्रणाम किया था।पहले दिन ही उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार ग़रीबों (Government for the poor) के कल्याण के लिए काम करेगी।उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 2014 को लाल क़िले के प्राचीर से नरेंद्र मोदी ने जब स्वच्छता अभियान का ज़िक्र किया था, तब विपक्ष के लोग हंसते थे। कहते थे कि यह क्या प्रधानमंत्री का काम है. ग्रामीण अंचलों में महिलायें शौचालय जाने के लिए शाम होने का इंतज़ार करती थी। आज देश में करोड़ों शौचालय बने हैं। चौदह हजार गांव में सौभाग्य योजना शुरू कर बिजली पहुंचाने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है। आज देश में 45 करोड़ जनधन खाता खोला गया है. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को पूरा करने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर किया है।
अयोध्या में भगवान राम भव्य मंदिर (Ram's grand temple) में विराजे। यह सब बड़े निर्णय प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में लिया है।आर्थिक क्षेत्र में दसवे स्थान से पाँचवे स्थान पर लाकर उन्होंने देश को खड़ा कर दिया है।मोदी की गारंटी को लेकर ही हम विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मैदान में गये थे।जनता ने हम पर भरोसा किया और जीत मिली है।2047 तक विकसित भारत के सपने को पूरा करने वह आज भी खड़े हैं।
संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि देश की आजादी के बाद विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के पीएम चुने गए हैं। मोदी ने जब शपथ लिया था तो देश को आज किस नजर से देखा जाता है।उन्होंने कहा कि कश्मीर में से 370 हटा, यह संभव हुआ पीएम मोदी और अमित शाह के कारण।नरेन्द्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास का नारा दिया. पीवीटीजी ग्रुप के लोगों के लिए पीएम जन मन योजना शुरू की। पीएम मोदी को रोकने के लिए दुष्प्रचार किया गया है कि तीसरी बार पीएम बनने पर आरक्षण समाप्त हो जाएगा।हार कैसे मान ले वो लाल, जिसकी जीत का इंतजार भारत मां करती है।
भाजपा विधायक किरण देव ने कहा कि देश की सेवा करते हुए एक दिन की भी उन्होंने छुट्टी नहीं ली। यह देश के प्रति उनके समर्पण को बताता है। देश के सभी वर्ग संप्रदाय को लेकर चलने वाली उनकी योजनाएं हैं।कोविड के समय जब ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका जैसे देश भी उससे लड़ने में समर्थ नहीं थे, उस समय उन्होंने सिर्फ देश के लिए बल्कि दूसरे देशों के भी टीकाकरण की व्यवस्था की. यह उनकी नेतृत्व क्षमता के कारण ही संभव हुआ।डिजिटल पेमेंट की उनकी सोच और यूपीआई सिस्टम को अमेरिका भी लॉन्च करना चाहता है। सफलतम विदेश नीति का अनुपम उदाहरण मोदी ने प्रस्तुत किया है।भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि पीएम देश का होता है। संघीय ढांचे में जब पीएम को धन्यवाद देने का अवसर है। वैसे में विपक्ष का अनुपस्थित होना उनके संविधान विरोधी चेहरे को उजागर करता है।
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के चप्पे-चप्पे से परिचित हैं, उनके तीसरी बार पीएम बनने पर पूरा छत्तीसगढ़ उनको धन्यवाद देता है। 1962 के बाद पहली बार इस देश में किसी पीएम को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का मौका मिला है,उस समय केवल एक ही बड़ी पार्टी थी।आज वहीं देश-दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर दुनिया के सामने मजबूती के साथ खड़ी है।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ और वोट बैंक की चिंता किए बिना कोई आज निर्णय लेने वाला नेता है तो वह पीएम नरेन्द्र मोदी हैं। कच्छ में विंड एनर्जी का इतना बड़ा सिंगल प्रोजेक्ट जिसमे एक हजार वानखेड़े स्टेडियम समा जाए। छत्तीसगढ़ के रायगढ़, कोरबा में लगे पावर प्लांट की कुल ऊर्जा उत्पादन से केवल कच्छ में पैदा होगा, इस पर डेढ़ लाख करोड़ खर्च होगा। यह केवल उनके विकसित भारत के सपने के कारण संभव हो पा रहा है।
उन्होंने कहा कि पीएलआई स्कीम फॉर ऑटोमोबाइल, जैसी योजना पीएम मोदी लेकर आए हैं।पीएम मोदी ने इस देश को प्रो इनकंबेंसी शब्द दिया, इससे पहले इस देश में केवल एंटी इनकंबैंसी शब्द का चलन था।संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप ने विधानसभा में यह प्रस्ताव प्रस्तुत किया।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad -  : +91 91679 69275
Sandip Sabale - :  +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, Jul 26 , 2024, 08:28 AM