लंदन . जिस तिरंगे की आन-बान-शान के लिए हर भारतीय जीता (Indian lives) है लंदन में उसके अपमान की कोशिश होती है. खालिस्तानियों की भीड़ लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग पर हमला (Indian High Commission in London) करती है. यहां पर लगा तिरंगा नीचे गिराने के लिए एक खालिस्तानी उच्चायोग की इमारत (High Commission building) पर चढ़ता है और तिरंगे को हटाने लगता है. इस शख्स का नाम है अवतार सिंह खांडा(Avtar Singh Khanda). जोकि आतंकी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (KLF) का स्वयंभू चीफ भी है. आज उसकी मौत हो गई. देश में अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को लेकर जब तनाव बढ़ा था, इसके बाद ही खांडा का नाम सामने आया था. अमृतपाल सिंह को ये गुरू था. ये सब कांड होने के बाद भारत की तरफ ब्रिटेन में इसकी गिरफ्तारी के लिए दबाव बनाया गया था. खांडा को ICU पर रखा गया था. जहां पर उसकी मौत हो गई.
खांडा की क्राइम कुंडली बहुत लंबी है. भारत के खिलाफ साजिशों में इसका नाम है. जब इसने तिरंगे का अपमान करने की कोशिश की तो इसका नाम सामने आया. जांच एजेंसियों ने इसका खाका तैयार किया. तब खुलासा हुआ कि ये अमृतपाल सिंह का गुरु है. अमृतपाल सिंह को पंजाब में भेजकर आतंकी साजिश रचने का प्लान इसी खांडा का तैयार हुआ था. इसका प्लान था कि भारत में अशांति पैदा कर इसको वापस ब्रिटेन बुला लें. अमृतपाल सिंह की पत्नी भी ब्रिटेन ही रहती थी. वो भी इस काम में पूरा साथ देती थी. उसका काम आतंकी संगठन के लिए पैसा इकट्ठा करते का था. इनके इरादे बड़े थे. तैयारियां भी पूरी थी. मगर काम पूरा नहीं हो सका. क्योंकि भारतीय एजेंसियों ने इसके पर कुतर दिए थे.
खालिस्तानी अवतार खांडा की क्राइम कुंडली



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Jun 15 , 2023, 03:11 AM