पटना 16 अप्रैल (वार्ता)। बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) की बोचहां (सुरक्षित) सीट के उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) उम्मीदवार अमर पासवान (Amar Paswan) ने एकतरफा मुकाबला जीत (Victory) लिया है। राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, राजद के अमर पासवान ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की बेबी कुमारी को लगभग 36653 मतों के अंतर से पराजित किया है। राजद ने यह सीट विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) से छीनी है। वीआईपी की प्रत्याशी गीता कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं ।
राजद प्रत्याशी अमर पासवान को लगभग 82562 मत मिले हैं जबकि भाजपा की प्रत्याशी बेबी कुमारी को 45909 और वीआईपी की गीता कुमारी को 29279 मत मिला। राजद के अमर पासवान पूर्व विधायक स्व. मुसाफिर पासवान के पुत्र हैं ।
उल्लेखनीय है कि वीआईपी के विधायक रहे मुसाफिर पासवान के असामयिक निधन के कारण रिक्त हुई बोचहां (सु) सीट के लिए उपचुनाव (by-election) कराया गया है। पिछले चुनाव में वीआईपी के मुसाफिर पासवान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार थे। इस बार वीआईपी राजग से अलग हो गई है और राजग से भाजपा की बेबी कुमारी उम्मीदवार थी। वहीं, स्वर्गीय मुसाफिर पासवान के पुत्र अमर पासवान को राजद ने अपना उम्मीदवार (Candidate) बनाया था। वीआईपी की गीता कुमारी राजद छोड़कर आए पूर्व मंत्री रमई राम की पुत्री हैं ।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sat, Apr 16 , 2022, 03:20 AM