नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण (pollution) की भीषण समस्या का मुद्दा गुरुवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) में उठा और इससे निपटने के लिए राष्ट्रीय स्वच्छ हवा मिशन शुरू करने की मांग की गयी।
कांग्रेस के अशोक सिंह (Ashok Singh of Congress) ने सभापति की अनुमति से उठाये जाने वाले मामलों के तहत यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि रार्ष्टीय राजधानी दिल्ली क्षेत्र में वायु प्रदूषण (pollution) के कारण लोगों के शरीर पर बेहद प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और उन्हें कैंसर (cancer) जैसे गंभीर रोग हो रहे ।
उन्होंने कहा कि इस भीषण समस्या से निपटने के लिए राष्ट्रीय स्वच्छ हवा मिशन (National Clean Air Mission) शुरू किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरित क्षेत्र और स्मोग टॉवर जैसे उपाय केवल कागजों पर नहीं रहे बल्कि ये वास्तविकता में काम करते दिखाई दें। उन्होंने कहा कि इसके अलावा पूरे साल 365 दिन प्रदूषण (365 days of pollution) की स्थिति की निगरानी की जाने की जरूरत है। सदस्य ने सुझाव दिया कि इसे राष्ट्रीय आपातकाल स्थिति के तरह माना जाना चाहिए और सभी राज्य सरकारों को केन्द्र सरकार के साथ मिलकर इससे निपटने की दिशा में काम करना चाहिए।
भाजपा की संगीता बलवंत ने दिल्ली गाजीपुर रेल लाइन पर रेलवे फाटकों से होने वाले जाम का मुद्दा उठाते हुए इन पर ओवरब्रिज या अंडरपास बनवाने की मांग की। उन्होंने गाीजपुर सिटी से महु तक रेल लाइन परियोजना के बंद पड़े काम को फिर से शुरू करने की मांग की। आम आदमी पार्टी के राघव चढ्ढा ने बड़ी संख्या में सोशल मीडिया पर काम करने वाले कंटेंट क्रियेटरों को कॉपीराइट कानून से राहत दिये जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि कानून के स्पष्ट नहीं होने के कारण इनके चैनलों को ब्लाक कर दिया जाता है जिससे इनकी कई सालों की मेहतन बेकार हो जाती है। उन्होंने कापीराइट कानून में संशोधन की मांग की और कहा कि चैनल को ब्लाक करने से पहले यू ट्यूबर को अपनी बात रखने का मौका दिया जाना चाहिए।
झामुमो की महुआ माझी ने प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत झारखंड में संसाधनों की कमी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि वहां गर्भवती महिलाओं को चिकित्सा सुविधा ठीक से नहीं मिल रही है क्योंकि विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी है। उन्होंने इस समास्या के समाधान की दिशा में कदम उठाये जाने की मांग की।
आम आदमी पार्टी के अशोक कुमार मित्तल ने स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने वाले सफाई कर्मचारियों के साथ अछूतों जैसा व्यवहार का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि पर्याप्त सुविधाओं की कमी के चलते सौ से ज्यादा सफाईकर्मियों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इनमें से 90 प्रतिशत के पास कोई सफाई गियर या किट नहीं होती। उन्होंने कहा कि अभी भी ज्यादातर जगहों पर मशीन के बजाय हाथों से सफाई का काम कराया कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब भारत में हर चीज के लिए रोबोट बनाये जा रहे हैं तो सीवर और गटर की सफाई के लिए भी रोबोट बनाये जाने चाहिए।
भाजपा की सुमित्रा बाल्मीक ने अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए बीस वर्ष पुराने होस्टलों को फिर से बनाये जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इन होस्टलों की हालत जर्जर है।
भाजपा के अजीत माधवराव गोपछड़े ने विदेशों से आने वाले खाद्य पदार्थों में कीटनाशकों और मिलावट का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि कई राज्यों में मिलावट की जांच के लिए जरूरी सुविधा भी नहीं है।
आईयूएमएल के अब्दुल वहाब ने महानगरों में कूड़े कचरे के निपटान का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इसका समूचित निपटान नहीं होने से जगह जगह पर कूडे़ के पहाड़ बन रहे हैं। इनसे लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव के साथ साथ पर्यावरण पर भी प्रभाव पड़ रहा है।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Dec 18 , 2025, 12:13 PM