नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण (Air pollution) के संकट को लेकर इंडिया गठबंधन (india Alliance) के सांसदों ने गुरुवार को संसद भवन (Parliament House) परिसर के मकर द्वार के सामने प्रदर्शन कर सरकार से इस पर चर्चा कराने की मांग की।
प्रदर्शन में कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी वाड्रा (Mallikarjun Kharge, Priyanka Gandhi Vadra) , द्रमुक के टी आर बालू (DMK KTR Balu), राष्ट्रवादी कांग्रेस की सुप्रिया सुले (Supriya Sule) सहित कई सांसदों ने हिस्सा लिया। सांसद हाथों में बैनर तथा तख्तियां लेकर आये थे और 'मौसम का मजा लें' का बैनर हाथों में था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुछ दिनों पहले कहा था 'मौसम का मजा लीजिए।'
सांसद नारे लगाते हुए सरकार से संसद में प्रदूषण की समस्या पर चर्चा करने की मांग कर रहे थे। विपक्षी सांसद दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या पर शीतकालीन सत्र में चर्चा कराने की लगातार मांग कर रहे हैं। सदस्यों ने कई बार सदन में भी इस मुद्दे को उठाने का प्रयास किया और इसको लेकर स्थगन प्रस्ताव भी लगातार लोकसभा अध्यक्ष को दे रहे हैं।
बाद में श्रीमती गांधी ने कहा, "बच्चे साँस नहीं ले पा रहे हैं। उनके जैसे बुज़ुर्गों को साँस लेने में तकलीफ़ हो रही है।"
श्रीमती वाड्रा ने कहा 'किस मौसम का आनंद लें। बाहर का हाल देखिए। साल दर साल हालात बदतर होते जा रहे हैं। हर साल सिर्फ़ बयानबाज़ी होती है, कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती। सरकार को ठोस कार्रवाई करनी होगी और हम सब उनके साथ खड़े हैं। ये कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है कि हम एक-दूसरे पर उंगली उठाएँ।"
श्रीमती गांधी ने प्रदूषण के संकट को लेकर बुधवार को एक अखबार में लेख भी लिखा था जिसमें खनन की इजाजत देने की सरकार की नीति की आलोचना की गई थी। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इस समस्या को लेकर सोशल मीडिया पर कई दिन से सक्रिय है।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Dec 04 , 2025, 12:31 PM