बिहार चुनाव परिणाम स्ट्राइक रेट अविश्वनीय, सबूतों के साथ करेंगे व्यापक पड़ताल : कांग्रेस

Sat, Nov 15 , 2025, 04:17 PM

Source : Uni India

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव परिणामों (Bihar assembly election results) को अभूतपूर्व, अविश्वनीय और संदिग्ध बताते हुए कहा है कि इस बारे में डाटा एकत्र कर सभी पहलुओं की गहनता और ठोस सबूतों के साथ व्यापक पड़ताल की जाएगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) के आवास पर शनिवार को इस बारे में वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई जिसमें कहा गया है कि बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम एकपक्षीय रहे हैं और इसे देखते हुए सवाल उठने लाजमी हैं। उनका कहना था कि चुनाव परिणामों को लेकर गहन पड़ताल की आवश्यकता है इसलिए इस पूरे प्रकरण की जांच होगी और इससे जुड़े काम दो सप्ताह के भीतर शुरु कर दिए जाएंगे।

बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल (Congress General Secretary KC Venugopal) तथा पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन (Treasurer Ajay Maken) ने यहां संवाददाताओं से कहा कि चुनावी इतिहास में कभी इस तरह की स्थिति नहीं बनी है। बिहार विधानसभा के चुनाव परिणाम अविश्वसनीय है इसलिए इसके डाटा का विश्लेषण जरूरी हो गया है। वेणुगोपाल ने कहा "वोट चोरी हो रही है। कांग्रेस मतदान के आंकड़ों की गहन जांच करेगी और फिर बिहार में हार के कारणों को बताया जाएगा। जांच का काम एक से दो सप्ताह में शुरु किया जाएगा और जांच के लिए ठोस सबूत जुटाए जाएंगे। पूरी प्रक्रिया ही संदिग्ध है। बिहार के परिणाम हम सबके लिए अविश्वसनीय हैं। हमारी चुनावी प्रक्रिया के इतिहास में 90 फीसदी स्ट्राइक रेट अभूतपूर्व है। हम इसका डेटा एकत्र कर रहे हैं और इसका गहन विश्लेषण करेंगे। चुनाव आयोग (Election Commission) पूरी तरह से एकतरफा काम कर रहा है और आयोग के काम में कहीं कोई पारदर्शिता नहीं है।"

माकन ने कहा "देश में चुनाव प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो रहे हैं और जब ऐसा होगा तो नतीजे इस तरह के अप्रत्याशित होंगे ही। बिहार चुनाव में भाजपा का स्ट्राइक रेट 90 प्रतिशत से ज्यादा है। किसी ने इसकी उम्मीद नहीं की थी। दाल में कुछ तो काला है। हमने अपने गठबंधन सहयोगियों से बात की है, उनका मानना है कि ये अप्रत्याशित नतीजे हैं और इनकी जांच होनी चाहिए। हमें बिहार भर के कार्यकर्ताओं से फ़ोन आ रहे हैं कि गड़बड़ी हुई है। हमारे लोग डेटा इकट्ठा कर रहे हैं। फ़ॉर्म 17सी, मतदाता सूची देखेंगे और फिर तथ्यों और आंकड़ों के साथ सामने आएंगे। हमने कर्नाटक, महाराष्ट्र और हरियाणा से जुड़े सबूत सामने रखे हैं लेकिन चुनाव आयोग के कान पर 'जूं तक नहीं रेंगी'। हम लोकतंत्र की रक्षा करने की अपनी भूमिका निभाते रहेंगे और उससे पीछे हटने वाले नहीं हैं।"

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups