सुपौल। सुपौल जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना के दिन 14 नवम्बर को जिला मुख्यालय के सभी सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालय (non-government schools) बंद रहेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सावन कुमार (Saavan Kumar) ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी (District Education Officer) को इस संबंध में आदेश निर्गत कर दिया गया है । उन्होंने कहा कि मतगणना संबंधित सोसल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी । जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सुपौल जिले के अन्तर्गत पांच विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना का कार्य बी एस एस कालेज में आयोजित किया गया है। इस केंद्र पर निर्मली, सुपौल, छातापुर , त्रिवेणीगंज और पिपरा विधानसभा सभा क्षेत्रों की मतगणना होनी है।
श्री कुमार ने बताया कि असमाजिक अथवा अवांछित तत्वों द्वारा शांति व्यवस्था में बाधा उत्पन्न किए जाने की संभावना को ध्यान में रखते हुए मतगणना केंद्र के बाहर पांच सौ मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा -163 लागूकर दी गई है । जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रकार के शस्त्र को प्रतिबंधित रखा गया है। राजनीतिक दलों को भी आदर्श आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Nov 13 , 2025, 07:31 PM