राममंदिर में ध्वजारोहण का शुभ मुहूर्त मात्र आधे घंटे, प्रधानमंत्री मोदी फहरायेगे ध्वज

Mon, Nov 10 , 2025, 04:05 PM

Source : Hamara Mahanagar Desk

अयोध्या : श्रीराम मंदिर ध्वजारोहण समारोह (Shri Ram Temple flag hoisting ceremony) के आयोजन में अब गिनती के दिन बचे हैं। राममंदिर ध्वजारोहण का शुभ मुहूर्त मात्र आधे घंटे का है। ध्वज फहराने का शुभ मुहूर्त 25 नवम्बर को दोपहर में 12 बजे से 12 बजकर 30 मिनट तक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में श्रीराम मंदिर के साथ साथ अन्य मंदिरों में ध्वज फहराएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या आगमन का अभी अधिकृत प्रोटोकॉल नहीं आया है लेकिन राममंदिर प्रबंधन से जुड़े एक पदाधिकारी ने बताया कि 25 नवंबर को प्रधानमंत्री 10 बजकर 15 मिनट पर अयोध्या के महर्षि बाल्मिकी अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Maharishi Valmiki International Airport) पर पहुंचेंगे और 1 बजकर 45 मिनट पर अयोध्या से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में तीन घंटे से अधिक समय तक रहेंगे।

 मोदी के अयोध्या आगमन और राममंदिर के ध्वजारोहण समारोह के साथ मंदिर निर्माण की वर्तमान स्थिति का आकलन और तैयारियों के लिए श्रीराम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा अयोध्या में है। आज उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राममंदिर परिसर का अवलोकन करेंगे और प्रथम तल पर स्थापित राम परिवार की प्रतिमाओं के दर्शन भी करेंगे। कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रधानमंत्री कार्यालय पीएमओ जाएगी। उन्होंने बताया कि राममंदिर परिसर में सौंदर्यीकरण, पौधरोपण और आर्किटेक्चरल कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। श्रीराम कथा संग्रहालय के निर्माण की जिम्मेदारी आईआईटी चेन्नई की सहयोगी संस्था ‘परिवर्तन’ को दी गई है। लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत वाला यह एग्रीमेंट अंतिम चरण में है। 

राममंदिर ध्वजारोहण समारोह के बारे में बताया गया 25 नवंबर को राम मंदिर के सातों शिखरों पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित होगा। ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए रक्षा मंत्रालय के विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है ताकि कोई तकनीकी बाधा न आए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केसरिया नायलॉन ध्वज पर अंकित ‘ॐ’ प्रतीक के साथ ध्वज फहराएंगे, कार्यक्रम का शुभ मुहूर्त दोपहर 12 से 12:30 बजे का है। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर ध्वजारोहण समारोह के पूजन अर्चन की शुरुआत 21 नवम्बर को होगा और ध्वजारोहण समारोह का मुख्य कार्यक्रम 25 नवम्बर को है। 

इससे पहले श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में स्थित सभी मंदिरों में ध्वजारोहण का विरोध पूजन अर्चन 21 से शुरू होगा। सभी मंदिरों के लिए पूजन अर्चन के लिए अलग अलग यजमान के नाम ट्रस्ट ने तय कर लिया है और उनको दूरभाष से सूचित कर दिया गया है। सभी यजमान गृहस्थ बनाए गए हैं। जिसमें मुख्य यजमान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्य डॉ अनिल मिश्र और ट्रस्टी राधामोहन भी हैं। सभी यजमान 21 नवम्बर से 25 नवंबर तक श्रीराम मंदिर परिसर या ट्रस्ट द्वारा निर्धारित भवन में ही रहेंगे।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups