नयी दिल्ली : भारतीय महिला टीम (Indian women's team) की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात को यादगार बताते हुए कहा कि आपने हमें 2017 में प्रेरित किया था जिसकी बदौलत हम इस बार विश्वकप की कामयाबी तक पहुंच सके। एकदिवसीय विश्वकप विजेता भारतीय महिला टीम (ODI World Cup-winning Indian women) ने बुधवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान आयोजित समाराेह में खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय महिला टीम के सदस्यों (Members of the Indian Women's Team) को देव दिवाली और गुरु पूरब की शुभकानाएं दी और उनके अनुभवों को सुना। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने बहुत बड़ा काम किया है और भारत में क्रिकेट एक खेल नहीं है, एक प्रकार से भारत के लोगों की जिंदगी बन गया है और क्रिकेट में अच्छा होता है, तो भारत अच्छा महसूस करता है और क्रिकेट में थोड़ा सा भी इधर हो गया तो पूरा भारत हिल जाता है। आप भी जब तीन मैच लगातार हारे तो जो ट्रोलिंग सेना आपके पीछे पड़ गयी।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच अमोल मजूमदार ने कहा कि हम यहां आकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्हाेंने प्रधानमंत्री को बताया कि इन लड़कियों, देश की बेटियों ने दो साल कड़ी मेहनत की। इन्होंने, प्रत्येक अभ्यास सत्र में उतनी ही इंटेंसिटी से खेले, हर प्रैक्टिस सेशन में उतनी ही एनर्जी से उतरे ग्राउंड में, यही कहूंगा कि इनकी मेहनत रंग लाई। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि सर मुझे अभी भी याद है कि जब हम 2017 में आपको मिले थे, उस टाइम हम ट्रॉफी के साथ नहीं आए थे, तब सर ने हमें बहुत मोटिवेट किया था कि जब भी आपको नेक्स्ट ओपोरर्चुनिटी मिले, कि हम वहां पर कैसे खेलें और अपना बेस्ट दें, और आज जब हम फाइनली ट्रॉफी जीत कर आए हैं तो उनके साथ बहुत अच्छा लगा बात करके।
लेकिन ये हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है, कि इस बार हम आपको जिसके लिए हम इतने सालों से मेहनत कर रहे हैं, वो ट्रॉफी यहां पर लेकर आ पाए और आपने आज हमारी खुशी वो दो गुना और ज्यादा बढ़ा दी है और हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है और अभी हमारा यही उद्देश्य है कि हम भविष्य में आपको बार-बार मिले और बार-बार आपके साथ टीम के फोटो खिंचाते रहे। भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने कहा कि हम जब 2017 में आए थे ट्रॉफी नहीं लेके आ पाए थे, लेकिन मुझे याद है आपने एक प्रश्न पूछा था एक्सपेक्टेशंस के बारे में आपको और वो आंसर अभी भी और वो चीज काफी हेल्प की थी हम लोगों को कि, नेक्स्ट 6-7 साल हमने बहुत कोशिश की, लेकिन काफी वर्ल्ड कप्स हार्ट ब्रेक्स हुए हमारे लेकिन ये वर्ल्ड कप फाइनली आई थिंक डेस्टिनी थी कि इंडिया में ही पहला वर्ल्ड कप आएगा वुमेंस का, लेकिन मेरा मानना है।
आप हमेशा से इन सबके इंस्पिरेशन ही रहे और स्पेशली मेरा मानना हर फील्ड में जिस तरह से लड़कियां अभी, मेरा मानना हर क्षेत्र में सब जगह हमको सिर्फ लड़कियां दिख रही है, जहां पर भी वो इसरो का लॉन्च हुआ, या जो भी हो सो वो सब सारा सब चीजें हम लोग सब जब देखते हैं तो इंस्पिरेशनल इंस्पिरेशन ही है और मोटिवेशन है हमारे लिए कि हम और भी अच्छा काम कर पाए और लड़कियों को प्रेरित कर पाए। मंधाना ने कहा सर आई थिंक सबसे बेस्ट बात ये कैंपेन की यह थी कि कोई भी प्लेयर घर जाके उनकी स्टोरीज बताएगा, कि किसी का भी कंट्रीब्यूशन कम नहीं था। लास्ट टाइम उन्होंने एक्सपेक्टेशंस कैसे डील करनी है उसी उसके ऊपर बोला था, वह जवाब मेरे दिमाग में हमेशा रहा और जिस तरह से वह शांत और स्थिर रहते हैं, वो भी काफी इंस्पायरिंग चीज है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Nov 06 , 2025, 03:51 PM