Bihar Assembly Elections : दूसरे चरण में 11 बजे तक 27.65 प्रतिशत मतदान! 

Thu, Nov 06 , 2025, 03:29 PM

Source : Hamara Mahanagar Desk

पटना : बिहार में प्रथम चरण के विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) में पहले चार घंटे यानी 11 बजे तक प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। राज्य निर्वाचन कार्यालय (State Election Office) के अनुसार, गुरूवार सुबह सात बजे से 121 विधानसभा क्षेत्र (121 assembly constituencies) के 45341 मतदान केंद्रों (45341 polling stations) पर जारी मतदान में पूर्वाह्न 11 बजे तक 27.65 प्रतिशत वोट पड़े हैं। पहले चार घंटे में बेगूसराय जिले (Begusarai district) में सबसे अधिक 30.37 प्रतिशत जबकि पटना जिले में सबसे कम 23.71 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया है।

इस दौरान मधेपुरा जिले (Madhepura district) में 28.46 प्रतिशत, सहरसा जिले में 29.68, दरभंगा जिले में 26.07 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर जिले में 29.66 प्रतिशत, गोपालगंज जिले में 30.04 प्रतिशत, सीवान जिले में 27.09 प्रतिशत, सारण जिले में 28.52 प्रतिशत, वैशाली जिले में 28.67 प्रतिशत, समस्तीपुर जिले में 27.92 प्रतिशत, खगड़िया जिले में 28.96 प्रतिशत, मुंगेर जिले में 26.68 प्रतिशत, लखीसराय जिले में 30.32 प्रतिशत, शेखपुरा जिले में 26.04 प्रतिशत, नालंदा जिले में 26.86 प्रतिशत, भोजपुर जिले में 26.76 प्रतिशत और बक्सर जिले में 28.02 प्रतिशत मतदाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) ने बख्तियापुर स्थित मतदान केन्द्र पर मतदान किया। उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की है। उन्होंने एक्स पर लिखा, आज बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है। सभी मतदाताओं से आग्रह है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। पहले मतदान, फिर जलपान! राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मतदान करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में संकेत दिया कि राज्य में परिवर्तन होगा। उन्होंने कहा, "बदलाव होगा"।

विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के सुप्रीमो और महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी ने कहा, जनता लोकतंत्र की मालिक है और राज्य में मुख्यमंत्री और देश में प्रधानमंत्री चुनने का अधिकार उनके पास है। अपने वोट का इस्तेमाल समझदारी से करें जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने पटना के मतदान केंद्र में अपना वोट डाला। राजद सुप्रीमो लालू यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पुत्र तेज प्रताप ने कहा, बिहार की जनता को अपना वोट जरूर डालना चाहिए। हर वोट महत्वपूर्ण है... माता-पिता का आशीर्वाद विशेष स्थान रखता है, और जनता के आशीर्वाद का अपना महत्व है।

भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने आज दीघा विधानसभा अंतर्गत लोयला स्कूल, कुर्जी ,पटना के बूथ संख्या 301 पर अपना मतदान किया । बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र के भातरीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी एवं मंत्री डॉ सुनील कुमार ने आज अपने मतदान केंद्र आशानगर में मतदान किया। उन्होंने कहा कि एक फिर प्रदेश में राजग की सरकार बनेगी। नालंदा विधानसभा क्षेत्र (Nalanda Assembly constituency) के जनता दल यूनाईटेड (जदयू) प्रत्याशी एवं मंत्री श्रवण कुमार ने अपने मतदान केंद्र प्लस 2 उच्च माध्यमिक विद्यालय बेन में मतदान किया। उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार ने हर क्षेत्र में विकास का कार्य किया। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में हो रहे चुनाव में राजग को काफी बढ़त है।

तेघरा विधानसभा क्षेत्र (Teghra assembly constituency) अंतर्गत बरौनी प्रखंड स्थित राजकीय कृत मध्य विद्यालय, मसनदपुर बिहट में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।उन्होंने कहा, “लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक मतदान करें। राज्य में प्रथम चरण में 18 जिलों में चल रहे मतदान के दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं और मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है।बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को युवा मतदाताओं का उत्साह देखने को मिल रहा है। राज्य के कई जिलों में पहली बार वोट डालने पहुंचे युवाओं ने मतदान को गर्व, जिम्मेदारी और बेहतर भविष्य की उम्मीद से जुड़ा क्षण बताया है।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us
HAMARA MAHANAGAR SPECIALS
 Massive Fire Breaks : कोलकाता में लालबाजार के पास एक गोदाम में लगी  भीषण आग ! आसपास के इलाकों में धुएं का अंबार 
राहुल पर फिर बिफरे केशव प्रसाद मौर्या, कहा- राहुल हैं कांग्रेस के बहादुरशाह ज़फ़र! पूरी पार्टी निपटा कर ही दम लेंगे ; अखिलेश पर भी साधा निशाना 
Bihar Election 2025 Phase 1 Voting: सुबह 11 बजे तक 27.65% मतदान दर्ज, मैथिली ठाकुर अलीनगर के मतदान केंद्रों का दौरा करती हुईं आईं नजर
PM Modi’s Message To Bihar’s Voters: पहले चरण का मतदान जारी, पहले मतदान, फिर जलपान!  बिहार में पहली बार वोट देने वालों के लिए प्रधानमंत्री मोदी का संदेश
Super Moon : आसमान में रात भर दिखेंगे चमत्कार, चाँद के साथ होंगी अजीबोगरीब चीज़ें; आप भी 'इस' समय देखेंगे सब कुछ!

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups