हरिद्वार: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami) के दिये गये निर्देशों के अनुपालन में हरिद्वार जिले के सभी नगर निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों (Municipal Bodies and Rural Areas) में विशेष स्वच्छता सप्ताह अभियान बड़े उत्साह एवं जनभागीदारी के साथ संचालित किया जा रहा है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित (District Magistrate Mayur Dixit) ने मंगलवार को बताया कि अभियान का उद्देश्य शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के स्तर को सुदृढ़ बनाना, ठोस कचरा प्रबंधन को प्रभावी करना तथा नागरिकों में साफ-सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। अभियान के अंतर्गत सड़कों, गलियों, सार्वजनिक स्थलों, पार्कों एवं नालियों की विशेष सफाई की जा रही है।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ व सुन्दर जनपद हरिद्वार की अवधारणा को साकार करने हेतु प्रत्येक नागरिक का सहयोग आवश्यक है। स्वच्छता केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि इसे जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाया जा रहा है। रजत जयंती सप्ताह के तहत नगर निगम हरिद्वार एवं रुड़की, नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर, मंगलौर, लक्सर, तथा नगर पंचायत भगवानपुर, पिरान कलियर, झबरेरा, लंदौरा, सुलतानपुर आदमपुर, रामपुर, पाडली गुज्जर, इमलीखेड़ा, ढंडेरा में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
सभी निकायों एवं ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मियों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा सड़कों, नालियों, मंदिर परिसरों एवं बाजार क्षेत्रों की सफाई की जा रही है। साथ ही डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, प्लास्टिक मुक्त शहर अभियान और ‘सेग्रीगेशन जागरूकता’ पर भी विशेष बल दिया जा रहा है। गौरतलब है कि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान की स्वयं निगरानी की जा रही है। सभी नगर निकायों द्वारा प्रतिदिन संचालित स्वच्छता कार्यों की जियो-टैग फोटोग्राफ समय, दिनांक और स्थान सहित जिलाधिकारी के अवलोकन मे साझा की जा रही हैं।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Nov 04 , 2025, 03:25 PM