टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस (Police Memorial Day) अत्यंत श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल (Senior Superintendent of Police Ayush Agarwal) सहित जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी, थाना प्रभारियों, पुलिसकर्मियों एवं नागरिकों ने शहीद पुलिस कर्मियों को पुष्पांजलि अर्पित (floral tributes to the martyred police personnel) की। समस्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने उन वीर पुलिस जवानों को नमन किया, जिन्होंने देश की एकता, अखंडता और आंतरिक सुरक्षा की रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति दी। पुलिस स्मृति दिवस हर वर्ष 21 अक्टूबर को देशभर में मनाया जाता है। यह दिवस वर्ष 1959 की उस ऐतिहासिक घटना की स्मृति में मनाया जाता है जब लद्दाख के हॉट स्प्रिंग क्षेत्र में भारत-तिब्बत सीमा (India-Tibet border) की सुरक्षा के दौरान केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की तीसरी बटालियन के 21 जवानों पर चीनी सेना ने घात लगाकर हमला किया था।
इस संघर्ष में 10 वीर जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति पाई , जिन्होंने अदम्य साहस, शौर्य तथा देशभक्ति का उदाहरण प्रस्तुत किया। इन्हीं अमर बलिदानियों की स्मृति में यह दिवस हर वर्ष देशभर के सभी केंद्रीय पुलिस संगठनों एवं राज्य पुलिस बलों द्वारा श्रद्धा व गौरव के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल सहित जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी, थाना प्रभारियों, पुलिसकर्मियों एवं नागरिकों ने शहीद पुलिस कर्मियों को पुष्पांजलि अर्पित की। अग्रवाल ने कहा हमारे शहीद पुलिस जवानों का बलिदान सदा अमर रहेगा। उनके त्याग और समर्पण से हमें देश सेवा की प्रेरणा मिलती है। पुलिस बल का प्रत्येक सदस्य अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित रहकर देश और समाज की सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर रहेगा।
पुलिस स्मृति दिवस पर बीएसएफ ने दी वीर शहीदों को श्रद्धांजलि
पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पंजाब फ्रंटियर मुख्यालय जालंधर में महानिरीक्षक डॉ. अतुल फुलझेले, ने शहीद स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन वीर जवानों को नमन किया जिन्होंने कर्तव्य पथ पर अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। डॉ. फुलझेले ने पिछले एक वर्ष के दौरान राष्ट्र सेवा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों के नाम पढ़े और उपस्थित बल सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम उन कर्त्तव्यपरायण पुलिस अधिकारियों एवं कार्मिकों के साहस, समर्पण और निःस्वार्थ भावना से प्रेरणा लेते हुए एक सुरक्षित राष्ट्र और बेहतर समाज के निर्माण का संकल्प लेते हैं। इस अवसर पर फ्रंटियर मुख्यालय के सभी अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Oct 21 , 2025, 12:31 PM