Bihar Assembly Elections: पहले मतदान फिर कोई और काम! 6 नवंबर को मतदान अवश्य करें, पटना के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन का जनता से आवाहन 

Tue, Oct 21 , 2025, 12:10 PM

Source : Hamara Mahanagar Desk

पटना:  बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly elections) के पहले चरण में 6 नवम्बर को होने वाले मतदान को लेकर पटना के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम (Patna District Magistrate Dr. Tyagarajan SM) ने जिलावासियों से बढ़- चढ़कर मतदान में भाग लेने की अपील की है। जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने कहा है कि चुनाव एक महापर्व है और स्वच्छ मतदान से ही एक स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है। उन्होंने बताया कि 66 प्रतिशत मतदान लक्ष्य को हासिल करने के लिये गांव- गांव और शहरी क्षेत्रों में सघन मतदाता जागरूकता अभियान (intensive voter awareness campaign) चलाया जा रहा है, जिसमें सभी स्टेकहोल्डर्स की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।

जिलाधिकारी ने कहा कि एक जागरूक मतदाता हमारे लोकतंत्र की रीढ़ होता है और संविधान की ओर से प्रदत्त वयस्क मताधिकार का प्रयोग करना हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने पटना के ऐसे मतदाताओं से भी अपील की जो छठ के बाद शहर से बाहर जाने की योजना बना रहे हैं, कि वे 6 नवम्बर को पहले मतदान करें, फिर कोई अन्य कार्य करें।

उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र पर यदि कोई मतदाता अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र नहीं प्रस्तुत कर पाता है, तो वह 12 वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबुक आदि) में से कोई एक दस्तावेज दिखाकर भी मतदान कर सकता है। अधिक जानकारी के लिये मतदाता टोल-फ्री नंबर 1950 पर कॉल कर सकते हैं या ईसीआई नेट एप या आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने कहा कि, ‘6 नवम्बर को हर मतदाता अपने-अपने बूथ पर सबसे पहले पहुंचे और अपने वोट का प्रयोग अवश्य करें। लोकतंत्र के इस महापर्व में आपकी भागीदारी जरूरी है।‘

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us
HAMARA MAHANAGAR SPECIALS
Rajiv Deshmukh Passes Away: पूर्व MLA राजीव देशमुख की हार्ट अटैक से मौत; चालीसगांव की राजनीतिक में भारी शोक
Delhi NCR AQI: दिवाली के बाद शहरों में सांस लेने में दिक्कत! AQI बढ़ने से एयर क्वालिटी और खराब, 38 में से 36 स्टेशन ‘रेड ज़ोन’ में
Trump's Ultimatum to Hamas: इज़राइल के हमास पर गाजा सीज़फ़ायर तोड़ने का आरोप लगाने के बाद ट्रंप की हमास को आखिरी चेतावनी! कहा - अगर ट्रूस तोड़ा तो खत्म कर देंगे’
Police Memorial Day: पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस अधिकारियों ने किया शहीद पुलिस जवानों को नमन, बीएसएफ ने दी वीर शहीदों को श्रद्धांजलि
Bihar Assembly Elections: पहले मतदान फिर कोई और काम! 6 नवंबर को मतदान अवश्य करें, पटना के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन का जनता से आवाहन 

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups