Bemetara Festival Safety: बेमेतरा में एनडीएमए और राज्य शासन ने जन सुरक्षा के दिए सख्त निर्देश!

Thu, Oct 16 , 2025, 06:30 PM

Source : Uni India

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Department) ने आगामी त्योहारों (festivals) और शीत ऋतु के दौरान जन-सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी जिला प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके बाद बेमेतरा जिला प्रशासन पूरीतरह अलर्ट है। यह दिशा-निर्देश विभागीय पत्र क्रमांक एफ 1-139/राजस्व/राहत/2025/984 14 अक्टूबर 2025 तथा केंद्रीय गृह मंत्रालय, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA), नयी दिल्ली के पत्र दिनांक सात अक्टूबर 2025 के अनुरूप जारी किए गए हैं।

निर्देशों का उद्देश्य त्योहारों के दौरान भीड़, आगजनी, डूबने या भगदड़ जैसी संभावित घटनाओं की रोकथाम के लिए तैयारियों को सुदृढ़ करना है। इस दौरान पूजा-पंडालों, नदी-घाटों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य शासन एवं एनडीएमए ने जिला प्रशासन से निम्न प्रमुख बिंदुओं पर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है— संवेदनशील स्थलों का जोखिम आकलन: घाटों, नदी तटों, पंडालों और बाजारों में सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा कर जोखिम वाले स्थलों की पहचान की जाए। उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में बचाव दल, चिकित्सा दल और अग्निशमन दल को उपकरणों सहित तैनात किया जाए।

इसके अलावा अग्नि सुरक्षा एवं पटाखा नियंत्रण: अस्थायी ढाँचों और पंडालों में अग्नि सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य किया जाए। पटाखों के भंडारण, बिक्री एवं उपयोग पर कड़ी निगरानी रखी जाए। आयोजन स्थलों पर प्रवेश-निकास मार्ग स्पष्ट चिन्हित हों। ट्रैफिक प्रबंधन के लिए प्रभावी योजना तैयार कर मॉक ड्रिल आयोजित की जाए। प्रमुख स्थलों पर अस्थायी प्राथमिक उपचार केंद्र स्थापित कर नजदीकी अस्पतालों से सतत समन्वय बनाए रखा जाए। डूबने से बचाव, पटाखों के सुरक्षित उपयोग, सड़क सुरक्षा और शीत ऋतु से जुड़ी स्वास्थ्य सावधानियों पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। आपदा मित्र, एनएसएस, एनसीसी, एनजीओ और स्थानीय समितियों को सुरक्षा प्रबंधन एवं जागरूकता अभियानों में शामिल किया जाए। राज्य और जिला स्तर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर नियमित समीक्षा एवं निगरानी सुनिश्चित की जाए।

साथ ही, शीत ऋतु के आगमन को ध्यान में रखते हुए नागरिकों से हीटिंग उपकरणों का सुरक्षित उपयोग करने, आगजनी और कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता से बचाव तथा ठंड से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं से सतर्क रहने की अपील की गई है। राज्य शासन ने विशेष रूप से बुजुर्गों, बच्चों और असहाय व्यक्तियों की सुरक्षा हेतु सामुदायिक सहयोग को बढ़ावा देने पर बल दिया है।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने राज्यों को आश्वस्त किया है कि जन-सुरक्षा तैयारियों में आवश्यक तकनीकी और लॉजिस्टिक सहयोग निरंतर प्रदान किया जाएगा।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us
HAMARA MAHANAGAR SPECIALS
Bear Attacks: जापान में गहराया पर्यावरण संकट, भालुओं ने ली सात लोगों की जान, भालुओं के हमले की 99 घटनाएं प्रकाश में आई
Trump New Claims : ट्रंप का दावा है कि उन्होंने 200% टैरिफ की धमकी देकर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को रोका, कहा ‘मुझे युद्ध रोकना पसंद है’
Trump Claims: ट्रम्प का दावा, भारत ने रूस से तेल नहीं खरीदने का वादा किया, रूस-यूक्रेन युद्ध् का जिक्र करते हुए ट्रम्प ने कहा कि- अगर भारत तेल खरीदना बंद कर ... 
Ayodhya's ninth Deepotsav : अयोध्या के कुम्हारों के जीवन में ‘दीप’ जला रही योगी सरकार! नौवें दीपोत्सव में 26 लाख 11 हजार 101 दीप जलाने का लक्ष्य
Weather Department Forecast : महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश से किसानों का संकट गहराया, 15 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups