Guru Dutt: बहुआयामी प्रतिभा से दर्शकों के बीच विशिष्ठ पहचान बनायी गुरूदत्त ने पुण्यतिथि 10 अक्टूबर के अवसर पर!

Fri, Oct 10 , 2025, 07:06 PM

Source : Hamara Mahanagar Desk

मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood industry) में गुरूदत्त को एक ऐसे बहुआयामी कलाकार के तौर पर जाना जाता है जिन्होंने फिल्म निर्माण निर्देशन, नृत्य निर्देशन और अभिनय की प्रतिभा से दर्शको को अपना दीवाना बनाया। 09 जुलाई, 1925 को कर्नाटक के बेंगलूरु शहर में एक मध्यम वर्गीय बाह्मण परिवार में जन्में गुरूदत्त (Vasant Kumar Shivshankar Rao Padukone) का रुझान बचपन के दिनों से ही नृत्य और संगीत की तरफ था। उनके पिता शिवशंकर पादुकोण एक स्कूल मे हेड मास्टर थे, जबकि उनकी मां भी स्कूल में ही शिक्षिका थीं। गुरूदत्त ने अपनी प्रांरभिक शिक्षा कोलकाता (तब कलकत्ता) शहर में रहकर पूरी की। परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से उन्हें मैट्रिक के बाद अपनी पढ़ाई छोड़ देनी पड़ी।

संगीत के प्रति अपने शौक को पूरा करने के लिए गुरूदत्त ने अपने चाचा की मदद से पांच वर्ष के लिए छात्रवृत्ति हासिल की और अल्मोड़ा स्थित उदय शंकर इंडिया कल्चर सेंटर में दाखिला ले लिया, जहां वह उस्ताद उदय शंकर (Uday Shankar) से नृत्य सीखा करते थे। इस बीच गुरूदत्त ने टेलीफोन ऑपरेटर के रूप में भी एक मिल में काम भी किया। उदय शंकर से पांच वर्ष तक नृत्य सीखने के बाद उन्होंने पुणे के प्रभात स्टूडियो में तीन वर्ष के अनुबंध पर बतौर नृत्य निर्देशक शामिल कर लिए गए। वर्ष 1946 में उन्होंने प्रभात स्टूडियो की निर्मित फिल्म 'हम एक हैं' से बतौर कोरियोग्राफर अपने सिने कैरियर की शुरुआत की। इस बीच, गुरूदत्त को प्रभात स्टूडियो की निर्मित कुछ फिल्मों में अभिनय करने का मौका भी मिला।

प्रभात स्टूडियो के साथ किए गए अनुबंध की समाप्ति के बाद वह अपने घर मांटूगा लौट आए। इस दौरान, वह छोटी छोटी कहानियां लिखने लगे जिसे वह छपने के लिए प्रकाशक के पास भेज दिया करते थे। इसी दौरान उन्होंने 'प्यासा' की कहानी भी लिखी, जिस पर उन्होंने बाद मे फिल्म भी बनाई। वर्ष 1951 में प्रदर्शित देवानंद की फिल्म 'बाजी' की सफलता के बाद गुरूदत्त बतौर निर्देशक अपनी पचान बनाने में कामयाब हो गए। इस फिल्म के निर्माण के दौरान उनका झुकाव गायिका गीता राय की ओर हो गया और वर्ष 1953 में गुरूदत्त ने उनसे शादी कर ली।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us
HAMARA MAHANAGAR SPECIALS
Mysterious Disease: पचास की उम्र पार करने से पहले ही हार मान लेते हैं लोग... भारत के इस गाँव में रहस्यमयी बीमारी का आतंक; गाँव में जाने से डरते हैं लोग
Nobel Peace Prize 2025: ट्रंप के हाथ से गया नोबेल शांति पुरस्कार ! मारिया कोरिना मचाडो को मिला; पढ़ें 'लौह महिला' का इतिहास
Nobel Peace Prize 2025 Live: सात युद्धों को रोकने के दावों के बीच डोनाल्ड ट्रंप की नज़र इस पुरस्कार पर, क्या वाकई हैं हकदार ?
पश्चिम बंगाल नगरपालिका भर्ती घोटाला: मंत्री सुजीत बोस के ठिकानों सहित 11 स्थानों पर ईडी की छापेमारी
तलाशी अभियान बेंगलुरु क्षेत्रीय कार्यालय के चलाए धनशोधन अधिनियम 2002 के तहत ED की जबरदस्त कार्रवाई, MLA केसी वीरेंद्र के पास से जब्त किया 40 Kg सोना

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups