Truck and Trailer Carrying Gas Cylinders Collided: राजस्थान में जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग (Jaipur-Ajmer National Highway) पर मंगलवार देर रात गैस सिलेंडर से भरे ट्रक और ट्रेलर टकराने के बाद ट्रक में आग लग गई और गैस सिलेंडरों में धमाके होने लगे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ अन्य वाहन भी आग की चपेट में आये हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल गाड़ियों की मदद से आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
प्रशासन एवं पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दूदू सावरदा सिलेंडर हादसे पर गहरा दुख जताया हैं। श्री शर्मा ने उपमुख्यमंत्री डा प्रेम चंद बैरवा एवं विधायक कैलाश वर्मा को मौक़े पर स्थिति का जायज़ा लेने के लिए भेजा है। मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को मौक़े पर पहुंचकर सतर्कता बरतने एवं दुखद घटना में हरसंभव मदद करने के दिए निर्देश दिए हैं।
नौकरी का झांसा देकर युवती से 13 हजार की ठगी
मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के आमला निवासी युवती करीना वट्टी से एक महिला ने 13 हजार 550 रुपए ठग लिए। यह ठगी नौकरी दिलाने के नाम पर की गई । बताया जा रहा है कि बेरोजगार युवाओं को नौकरी का लालच देकर ठगी करने वाला गिरोह क्षेत्र में सक्रिय हो गया है। वही पीड़िता ने बताया कि 28 सितंबर को रोशनी नामक महिला ने उससे संपर्क कर “रिटेल इनवॉइस कम डिलीवरी चालान” नामक संस्था में नौकरी दिलाने का भरोसा दिया।
भरोसे में आकर करीना ने यूपीआई के माध्यम से 13 हजार 550 रुपए और अतिरिक्त 500 रुपए भेज दिए। इसके बाद आरोपी महिला ने उसे धमकाया कि लेन-देन की बात किसी को न बताए। भुगतान के बाद न तो कोई कॉल आया और न ही नौकरी मिली। मामला सामने आने पर जयस आमला के महामंत्री सोनू धुर्वे ने पुलिस से ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, मामले की जांच की जा रही है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Wed, Oct 08 , 2025, 01:00 PM