जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Rajasthan Chief Minister Bhajan Lal Sharma) ने प्रदेश में सशक्त कानून-व्यवस्था के लिए राज्य सरकार को संकल्पित बताते हुए गैंगस्टर्स के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई (strict action against criminals) करने के निर्देश दिए हैं। शर्मा मंगलवार रात मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रदेश की कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कुचामन के व्यापारी रूमेश रूलानिया की हत्या (murder case of businessman Rumesh Rulania) के प्रकरण में अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
उन्होंने आगामी त्योहारी सीजन के मद्देनजर प्रदेश में सभी जगह माकूल सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के क्रम में गैंगस्टर्स के विरूद्ध विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। शर्मा ने कहा कि पुलिस अपराधियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करें।शर्मा ने पड़ोसी राज्यों से जुड़े राज्य मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के के विशेष दिशा-निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने राजकीय भवनों पर अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही अपराध नियंत्रण में निजी भवनों में स्थापित कैमरों के उपयोग के लिए प्रभावी योजना बनाने के लिए भी निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरों के नियमित रखरखाव के सम्बन्ध में आवश्यक कदम उठाएं जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहारी सीजन के मद्देनजर सार्वजनिक स्थानों, पर्यटन स्थलों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस जाप्ता नियोजित करते हुए विशेष निगरानी की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि होटल, धर्मशाला जैसे स्थानों की लगातार चौकिंग की जाए, ताकि संदिग्ध व्यक्तियों को समय रहते चिह्नित किया जा सके। उन्होंने जयपुर कमिश्नरेट द्वारा होटलों में आगंतुकों के ऑनलाइन रिकॉर्ड के संधारण की व्यवस्था को प्रदेशभर में लागू करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग को मानव संसाधन की उपलब्धता पूर्ण रूप से सुनिश्चित की जाएगी। शर्मा ने बैंकों द्वारा संदिग्ध लेनदेन पर पुलिस को तुरंत रिपोर्ट करने के लिए भी निर्देशित किया है। उन्होंने साइबर अपराध के नियंत्रण के लिए प्रभावी योजना बनाने के लिए निर्देशित किया। शर्मा ने सोशल मीडिया पर गहन निगरानी के निर्देश देते हुए कहा कि भ्रामक एवं आपत्तिजनक टिप्पणियों तथा अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती बरती जाए।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Wed, Oct 08 , 2025, 12:08 PM