Crime in Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गंज थाना क्षेत्र (Ganj police station area) में हुए एक सनसनीखेज हत्या कांड ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। शहर के एक लॉज से युवक सद्दाम का खून से लथपथ शव बरामद किया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि युवक की हत्या उसकी नाबालिग प्रेमिका (minor girlfriend) ने ही की है। पुलिस के अनुसार रविवार रात से ही लॉज का कमरा बंद था। साेमवार को दोपहर तक जब न तो युवक और न ही लड़की बाहर निकली तो स्टाफ को शक हुआ। दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद सूचना गंज पुलिस (Ganj police) को दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दूसरी चाबी से दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा देख सभी दंग रह गए। सद्दाम की लाश खून से सनी हुई पड़ी थी। उसकी गर्दन, पीठ और शरीर के कई हिस्सों पर चाकू से गोदने के गहरे निशान मिले। जांच में खुलासा हुआ कि हत्या के बाद नाबालिग ने कमरे को बाहर से बंद किया और चाबी रेलवे ट्रैक पर फेंक दी।
इसके बाद वह ट्रेन से भागकर बिलासपुर पहुंची और सीधे अपने घर गई। घर पहुंचते ही उसने मां को पूरी वारदात बता दी। परिजन तुरंत उसे लेकर कोनी थाना पहुंचे, जहां लड़की ने पुलिस के सामने कबूल किया – “मैंने अपने प्रेमी सद्दाम को मार डाला।” फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर जांच शुरू कर दी है। लॉज स्टाफ और अन्य गवाहों के बयान लिए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे की असली वजह जल्द सामने लाई जाएगी।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Sep 30 , 2025, 03:06 PM