नोएडा इंडोर स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय रोबोटिक मेले का आयोजन! भारत सहित करीब बाईस से पच्चीस हजार छात्रों ने हिस्सा लिया

Mon, Sep 01 , 2025, 02:53 PM

Source : Uni India

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर स्थित नोएडा इंडोर स्टेडियम (Noida Indoor Stadium) में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय रोबोटिक मेले (three-day International Robotics Fair) का आयोजन चल रहा है। जहां पर देश विदेश से विभिन्न क्षेत्र के तकनीक महारथ मेधावी छात्र छात्राओं द्वारा निर्मित रोबोट, तकनीक, अथवा गैजेट्स का प्रदर्शन किया जा रहा है, इस मेले में साठ से अधिक भारत सहित करीब बाईस से पच्चीस हजार छात्रों ने हिस्सा लिया है, जिसमें वे अपने बनाए गए उच्चस्तरीय ड्रोन (high-level drones), विभिन्न प्रकार के रोबोट तकनीक (various types of robot technology) से लैस मानव सुरक्षा के लिए हेलमेट, अथवा कई अनोखे प्रोजेक्ट्स की प्रदर्शनी की, जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शकों का भी तांता लगा हुआ है।

वहीं महाराष्ट्र स्थित निजी स्कूल के नौवीं कक्षा के छात्रों ने आर्मी की ताकत को बढ़ाने अथवा मजबूत करने के लिए एक रोवर बनाया जिसके बारे में छात्रा चेद्राली प्रदीप तापसे बताती हैं कि पहलगाम अटैक से प्रभावित होकर हम सबने विचार विमर्श किया और मिलकर रोवर उपकरण तैयार किया। उन्होंने कहा कि ये डिफेंस के लिए एक ऐसा उपकरण है जिसमें एक हाई डेफिनेशन कैमरा लगाया जोकि संदिग्ध गतिविधि के साथ संदिग्ध की पहचान कर के कमांड सेंटर को भेजता है, और सेंटर से अपने कमांड का इंतजार करता है जिसके द्वारा कमांड सेंटर से अनुमति मिलते ही दुश्मन पर प्रहार करता है। वह कहती हैं इसमें इडियोलॉजल यूनिपोर्ट से संपर्क बनाकर ड्रोन से उपकरण को कहीं भी पहुंचाया जा सकता है जिसमें दो प्रकार से कमांड टीम कार्य करती हैं प्लान ए के मुताबिक मिनी रोवर कार्य करता है और प्लान बी के तहत ड्रोन कार्य करता है।

गौतम, जो छात्रों के साथ इस प्रोजेक्ट को बनाने में जुटे थे, ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के उपकरण का कार्य करने का तरीका कैसा है। इस उपकरण के सामने जो भी ऑब्जेक्ट आएगा उसे डिटेक्ट जिसमें हाई क्वालिटी का मोशन डिटेक्टर लगा हुआ है जो संदिग्ध की पहचान कर उसकी गतिविधि को पहचान कर हमें जानकारी देगा उसके बाद हम इसे कमांड देंगे हमले का तो ये हमला करेगा। भविष्य में इसमें और उच्चतम तकनीक जिसमें मेटा डिटेक्टर पहचान के लिए जरूरी डाटा, जीपीएस मॉड्यूल से लैस कर जैसे ट्रैकिंग सहित एयर डिफेंस के लिए अन्य उपकरण के साथ उच्चस्तर पर तैयार करेंगे जिसे ये भारतीय सेना को सौंपेंगे।

छात्रों की टीम को उनके विद्यालय के शिक्षकों और तकनीक विशेषज्ञ द्वारा प्रशिक्षण के दौरान यह प्रोजेक्ट बनाने में तीन माह का समय लगा। एक छात्र द्वारा खास किस्म से युद्ध के लिए तैयार किया खास ड्रोन जो युद्ध के समय मॉनिटरिंग का कार्य करेगी जो दुश्मन पर प्रहार कर हावी होती नजर आएगी जिसका इस्तेमाल मिसाइल दागने के लिए भी किया जा सकेगा जो आसमान में कई सौ मीटर ऊंचाइयों तक जाकर कहीं से भी दुश्मनों को नष्ट करने पर प्रभावी रहेगी।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups