मुंबई। अभिनेत्री आशी सिंह (Actress Ashi Singh), सोनी सब के नये शो 'उफ्फ… ये लव है मुश्किल' में महत्वाकांक्षी वकील कैरी शर्मा (lawyer Carrie Sharma) का किरदार निभाती नजर आयेंगी। सोनी सब (Sony Sab) अपने दर्शकों के लिए एक बार फिर से ताजा, दिल को छू लेने वाली और मनोरंजक कहानियां लेकर आ रहा है। चैनल का जल्द शुरू होने वाला शो ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल(Uff… Yeh Love Hai Mushkil)’ भी इसी सिलसिले की अगली कड़ी है, जिसमें हास्य, रोमांस और पारिवारिक ड्रामा (family drama) का अनोखा मिश्रण देखने को मिलेगा।
अपने दमदार अभिनय और सशक्त स्क्रीन प्रेज़ेंस के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री आशी सिंह इस शो में कैरी शर्मा का किरदार निभाती नज़र आएंगी ।
आशी सिंह ने कहा, जब मैंने पहली बार कैरी के बारे में पढ़ा, मुझे तुरंत एहसास हुआ कि मुझे इस किरदार को निभाना चाहिए।
कैरी एक ऐसा किरदार है जो अपने परिवार को संभाल रही है, पार्ट-टाइम काम कर रही है और पढ़ाई में भी अव्वल है।
वह लॉ की फाइनल ईयर की छात्रा है और एक वकील बनने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
वह सही के लिए खड़ी होती है और कभी भी खुद या दूसरों के लिए आवाज़ उठाने से पीछे नहीं हटती, खासकर तब जब उसे बिना मांगे सलाह दी जाए।
यह बात मुझे बेहद प्रेरणादायक लगी। इस शो की दिलचस्प और हटकर लव स्टोरी भी मुझे बहुत उत्साहित कर रही है।
एक कलाकार के रूप में मैं हमेशा ऐसे किरदारों की तलाश में रहती हूं जो मुझे चुनौती दें, और कैरी मेरे लिए वही कर रही है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Apr 28 , 2025, 02:42 PM