उधमसिंह नगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार को कहा कि देवभूमि का आशीर्वाद (blessings of Devbhoomi) उनकी बहुत बड़ी पूंजी है और यहां के प्रत्येक गांव से उन्हें मिले प्यार और आशीर्वाद के लिए वह बहुत-बहुत आभारी हैं। मोदी आगामी 19 अप्रैल को उत्तराखंड में प्रथम चरण के होने वाले चुनाव (first phase of elections) के मद्देनजर यहां अपनी पहली जनसभा के लिए पहुंचे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा “ लगता है यह चुनावी सभा नहीं, बल्कि विजय रैली (victory rally) है। ये जनसभा ऐसे क्षेत्र में हो रही है जिसे मिनी इंडिया कहा जाता है। मैं जब भी उत्तराखंड की पवित्र धरती (holy land of Uttarakhand) पर आता हूं खुद को बहुत धन्य महसूस करता हूं, इसलिए ही मेरे दिल की गहराई से एक बात निकली थी कि देवभूमि के ध्यान से ही मैं सदा धन्य हो जाता हूं।”
उन्होंने कहा , “देवभूमि उत्तराखंड के प्रति भाजपा का जो प्रेम है जो अपनत्व है वो जग जाहिर है। हमें उत्तराखंड को विकसित बनाना है, सबसे आगे लेकर जाना है और इसके लिए केंद्र की भाजपा सरकार कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही है।” उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल वर्षों में उत्तराखंड का जितना विकास हुआ है उतना आजादी के 65 साल में भी नहीं हुआ। आज उत्तराखंड हर तरह की कनेक्टिविटी से जुड़ रहा है। उत्तराखंड में भाजपा ने 12 लाख घरों तक पानी का कनेक्शन पहुंचाया है।
ये भी पढ़ें -क्यों अनलॉक है अरविंद केजरीवाल का iPhone? ईडी की टीम एप्पल के दफ्तर पहुंची
मोदी ने कहा कि यहां की पांच लाख महिलाओं को निशुल्क उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिया गया है। तीन लाख लोगों को स्वामित्व योजना के तहत जमीन के कागज सौंपे गए हैं। भाजपा ने उत्तराखंड के किसानों के खाते में 2200 करोड़ की धनराशि सीधे सौंपी है। उन्होंने कहा , “ इतने सारे काम कैसे होते हैं। जब नियत सही होती है तो ऐसे ही काम होते हैं। इसलिए मैं कहता हूं नियत सही तो नतीजे भी सही।”
उन्होंने कहा , “मोदी ने भारत को तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने की गारंटी दी है। तीसरी आर्थिक ताकत का मतलब है नौकरी बढ़ेगी, गांव-शहर में सुविधा बढ़ेगी और इसका बहुत बड़ा लाभ मेरे उत्तराखंड को भी होगा।” प्रधानमंत्री ने कहा “बाबा केदार के आशीर्वाद से मेरे मुंह से निकला था कि यह दशक उत्तराखंड का होने वाला है। कमल निशान पर पड़ा आपका एक वोट इसी संकल्प को सशक्त करेगा।मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरा होने की गारंटी। याद किजिए मैंने आपसे कहा था कि यहां एम्स का सैटेलाइट सेंटर बनेगा, मैंने ये गारंटी पूरी करके दिखाई।”
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Apr 02 , 2024, 01:37 AM