अलवर 22 नवंबर (वार्ता)। कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Congress leader Jairam Ramesh) ने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) पर चुनाव जीतने के लिए ध्रुवीकरण करने एवं ईडी और सीबीआई जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। श्री रमेश ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जहां भी चुनाव होते हैं वहां ये एजेंसियां कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई कर भाजपा का प्रचार करती हैं। जिसके तहत आज कांग्रेस की संपत्ति को अटैच किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार (Central government) प्रतिशोध की राजनीति करती है और चुनाव आते ही इसका दुरुपयोग शुरू कर दिया जाता है। उन्होंने भाजपा का चुनाव जीतने का दूसरा हथियार ध्रुवीकरण को बताते हुए कहा कि इसमें धर्म के आधार पर वोट मांगते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह ,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और असम मुख्यमंत्री धर्म के आधार पर ही लोगों को उकसाते हैं और वोट मांगते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा का दंगा भी भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रायोजित था। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री जब भी अपना मुंह खोलते हैं तो झूठ की गंगा बहती है। राजस्थान के बारे में श्री रमेश ने कहा कि जो उदयपुर की घटना हुई उनके आरोपियों के संबंध भारतीय जनता पार्टी से सामने आए। महिला अत्याचार को लेकर उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश, गुजरात और उत्तर प्रदेश की तुलना में राजस्थान में अपराध कम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार महिला अत्याचार का नाम लेकर कांग्रेस को बदनाम नहीं कर रहे, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बदनाम नहीं कर रहे बल्कि राजस्थान को बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री झूठ बोल योजना चला रखी है वह पूरी तरीके से चुनावी जुमले हैं ।
श्री रमेश ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के चुनाव के जीतने के दो हथियार हैं एक तो पांच साल की उपलब्धियां और दूसरा घोषणा पत्र। इस घोषणा पत्र को जन घोषणा पत्र दो रखा गया है क्योंकि पहले घोषणा पत्र की जितनी भी कल्याणकारी योजनाएं थी उनका पूरा किया गया ।जिसमें स्वास्थ्य चिरंजीवी , गैस सिलेंडर, शहरी रोजगार गारंटी,अन्य रोजगार सहित अनेक उपलब्धियां शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अगर जनादेश मिलता है तो निश्चित रूप से दूसरा घोषणा पत्र को पूरा किया जाएगा, इसलिए कांग्रेस सरकार ने इन घोषणा पत्रों को पूरा करने की गारंटी ली है।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Wed, Nov 22 , 2023, 04:37 AM