क्या देश का नाम बदलने वाला है? क्या अब इंडिया नहीं सिर्फ भारत ही बुलाया जाएगा? पहले संसद का विशेष सत्र और अब जी-20 के निमंत्रण पत्र में भारत का जिक्र होना यही संकेत दे रहा है. इस मसले पर विपक्ष आगबबूला हो गया है और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने सीधा सवाल दागा है कि क्या विपक्षी गठबंधन का ऐसा नाम होने से आप देश का ही नाम बदल देंगे. इस विवाद पर अभी तक किसने क्या कहा है, जानिए…
दरअसल, कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Congress leader Jairam Ramesh) ने मंगलवार को एक ट्वीट किया और बताया कि जी-20 सम्मेलन के लिए आयोजित डिनर में प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा जा रहा है. इसी के बाद ये विवाद शुरू हुआ और अब पूरा विपक्ष सरकार पर हल्ला बोल रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि विपक्ष के गठबंधन का नाम इंडिया हो गया तो आप देश का नाम बदल देंगे. कल को हमने अपना नाम भारत कर लिया, तो क्या आप फिर इसे बदलेंगे?
अरविंद केजरीवाल ने सीधा निशाना साधते हुए कहा कि देश किसी एक पार्टी का नहीं है बल्कि 140 करोड़ लोगों का है, सरकार किस तरह का मजाक कर रही है. भाजपा देश के साथ गद्दारी कर रही है. आम आदमी पार्टी के अलावा राष्ट्रीय लोक दल ने भी सवाल किया है कि डर है या फिर कोई सनक है?
बाकी नेताओं ने क्या कहा?
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भी सरकार की इस मंशा पर सवाल खड़े किए हैं और लिखा है कि संविधान भी प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की बात करता है. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट कर लिखा कि मोदी और उनके साथी INDIA से इतना डर गए हैं कि अब हर जगह इसे बदल देना चाहते हैं.
सिर्फ नेता ही नहीं बल्कि खिलाड़ी और अभिनेता भी इस दंगल में कूद गए हैं. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने इस बहस के बीच भारत माता की जय ट्वीट किया, तो वहीं पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी लिखा कि हम भारतीय हैं, ऐसे में हमें भारत नाम ही चाहिए.
एक तरफ विपक्ष इसकी निंदा कर रहा है तो वहीं सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता लगातार इसकी तारीफ कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का कहना है कि ये फैसला काफी पहले होना चाहिए था, भारत ही हमारी मूल पहचान है. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी कहा कि देश पहले भी भारत था और हमेशा भारत ही रहेगा.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Sep 05 , 2023, 03:16 AM