Bihar: RJD को मिला बड़ा गिफ्ट! अब भव्य रूप में बनकर तैयार होगा राजद पार्टी कार्यालय, मिली खाली जमीन की चाबी

Sat, Aug 26 , 2023, 01:00 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

पटना. बिहार की राजधानी पटना के वीरचंद पटेल मार्ग (Veerchand Patel Marg) स्थित राजद का प्रदेश कार्यालय अब और भी भव्य होने वाला है. दरअसल राजद कार्यालय (RJD office) के ठीक बगल में स्थित हजारों वर्गफुट की खाली जमीन की चाबी अब आरजेडी ऑफिस को सौंप दी गई. ऐसे में अब आरजेडी दफ्तर का विस्तार इस खाली जमीन (vacant land) पर भी किया जाएगा. इस बारे में आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने कहा है कि जिस तरह से आरजेडी बिहार की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, उसी तरह इसका पार्टी कार्यालय भी किसी भी राजनीतिक पार्टी (political party) के दफ्तर से बड़ा होगा.
बता दें, आरजेडी एक तरह खाली जमीन के रूप में एक बड़ा तोहफा मिला है, जिसको लेकर पार्टी के सदस्यों और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार राजद कार्यालय का रूप रंग जल्द ही बदलने वाला है. अब राजद का प्रदेश कार्यालय पटना में सबसे बड़ा और भव्य बनाने की तैयारी है. राजद के ठीक बगल में स्थित हजारों वर्गफिट की जमीन हाई कोर्ट के अनुमति के बाद राजद को दे दी गयी है.
काफी दिनों से मांग कर रहे थे जगदानंद सिंह 
मिली जानकारी के अनुसार राजद को जमीन मिलने के साथ ही आज से उसकी सफाई का काम भी शुरू कर दिया गया. राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बताया कि जिस तरह राजद पार्टी बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बनी है और तेजस्वी यादव का कद बढ़ रहा है उसी तरह राजद कार्यालय को भी बड़ा और विस्तार दिया जायेगा. राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने दो साल पहले राजद कार्यालय के विस्तार को लेकर जमीन देने की मांग उठाई थी.जगदानंद सिंह ने कहा था कि बीजेपी, जदयू के मुकाबले राजद को सबसे कम सरकारी जमीन मिली है. जेडीयू को 66,000 वर्ग फीट, बीजेपी को 52,000 वर्ग फीट और आरजेडी को सिर्फ 19,842 वर्ग फीट जमीन दी गई है.
RJD को जमीन मिलने पर BJP ने भी दी प्रक्रिया 
जगदानंद सिंह ने कहा था कि इस असमानता को दूर किया जाए, जिस जमीन को राजद को एलॉट किया गया है वो हाईकोर्ट की जमीन है. 13,797 वर्ग फीट में बने इस जमीन मिलने के बाद राजद कार्यालय और बड़ा हो जायेगा. वहीं राजद को कार्यालय के लिए मिली खाली जमीन पर बीजेपी ने सवाल खड़ा किया है. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि राजद को हमेशा से जमीन का मोह रहा है. राजद के नेता कभी मॉल बनाने के लिए जमीन लेते है तो कभी कार्यालय बनाने के लिए.

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups