नई दिल्ली: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के लद्दाख में चीन पर दिए भाषण (speech on China) को लेकर भाजपा ने पलटवार किया है और पूछा है कि आखिर चीन के मसले (issue of China) पर वह भारत से तकरार क्यों रखते हैं. कारगिल में दिए राहुल गांधी के बयान का जवाब देते हुए भाजपा नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आखिर राहुल गांधी चीन से इतना प्यार क्यों करते हैं. क्यों बार-बार वो चीन की तारीफ करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा चीन की मदद की है. पंडित नेहरू ने उन्हें चावल दिया था. बता दें कि कारगिल में राहुल ने चीन का जिक्र कर केंद्र सरकार को घेरा था.
‘राहुल चीन के मुद्दे पर भारत से तकरार क्यों रखते हैं’
दरअसल, बीजेपी के सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि भारत की राजनीति में सबसे पुराने पंडित जी के खानदान नए-नए मोटर साइकिल वाहक 53 साल के युवा राहुल गांधी लगातार आधारहीन बयान दे रहे हैं. 53 वर्षीय युवा राहुल भारत, चीन और आरएसएस पर आदतन अनर्गल बयान देते हैं. मोदी जी के आने के बाद चीन कूटनीति में अलग-थलग है और कूटनीतिक तौर पर अलग है. राहुल गांधी चीन के मुद्दे पर भारत से तकरार क्यों करते हैं. आखिर लेह में उन्हें कौन बता रहा है. गांधी परिवार डोकलाम के दौरान सिर्फ चीन से नहीं मिला बल्कि नेहरू जी ने भी चीन को चावल पहुंचाया जो उनकी सेना के लिए जरूरी था. 1947 में हमारा पड़ोसी तिब्बत था, इसलिए इंडो तिब्बत फोर्स हमारे पास है.
‘राहुल को चीन से प्यार क्यों’
उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी को बार-बार चीन से क्यों प्यार हो जाता है. चीन के साथ इनकी सरकार के कैसे संबंध थे… ये हम आज क्लियर कर देना चाहते हैं. चीन के साथ कांग्रेस पार्टी के करार को सार्वजनिक किया जाए. राहुल गांधी के परिवार ने डोकलाम के समय चीन के राजदूत के साथ खाना खाया. वो बोलते हैं मुझे अमुक अमुक लोगों ने बताया, ये लोग कौन-कौन हैं. सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा कि पंडित जी ने ऑन रिकॉर्ड कहा था कि हमने चीन की सेना को थोड़ा बहुत चावल भेजा है, उनको जिंदा रखने के लिए यद्यपि हम उनको तिब्बत के बाहर देखना चाहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पंडित नेहरू ने चीन की सेना को साढ़े तीन हजार टन चावल भेजा था.
‘राहुल आरोप लगाते हैं, मगर नेहरू ने की थी RSS की तारीफ’
सुधांशु त्रिवेदी ने आगे आरोप लगाया कि राहुल गांधी आरएसएस को लेकर कहते रहते हैं लेकिन पंडित जवाहरलाल नेहरू ने चीन युद्ध के दौरान आरएसएस की मदद की तारीफ की और 26 जनवरी की परेड में भी शामिल किया. चीन का रुख चाहे जो भी रहा हो, हमने मसूद अजहर को आतंकी घोषित कराया. अजीज कुरैशी ने भड़काऊ बयान दिया और कहा कि एक डेढ़ करोड़ कम भी हो जाए तो गम नहीं, आपने क्या एक्शन लिया? बताएं. अजीज कुरैशी जो बोल रहे हैं, वह नफरत की दुकान है या मुहब्बत की दुकान है?
राहुल के किस बयान पर भाजपा ने किया पलटवार
दरअसल, आज यानी शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लद्दाख के कारगिल में एक जनसभा को संबोधित किया था और चीन का जिक्र करते हुए सरकार पर हमला बोला था. राहुल गांधी ने कहा था कि चीन ने हिंदुस्तान की जमीन हड़प ली है, लेकिन पीएम मोदी ने कहा कि हिंदुस्तान की एक इंच जमीन किसी ने नहीं ली है. ये झूठ है. लद्दाख का हर व्यक्ति जानता है कि PM मोदी सच नहीं बोल रहे हैं. राहुल गांधी की इसी बात पर बीजेपी के सुधांशु त्रिवेदी ने जवाब दिया है.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, Aug 25 , 2023, 02:52 AM