JDU से क्यों कटता जा रहा हरिवंश का पत्ता? क्या है नीतीश का प्लान? 10 प्वाइंट में समझें इनसाइड स्टोरी

Fri, Aug 25 , 2023, 12:50 PM

Source : Hamara Mahanagar Desk

पटना। जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी (National Executive) का गठन क‍िया है और इसके 98 सदस्‍यों की ल‍िस्‍ट भी जारी की है. इस ल‍िस्‍ट में मुख्यमंत्री और पार्टी के सर्वोच्च नेता नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का नाम सबसे ऊपर रखा गया है. वहीं राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश (Harivansh, Deputy Chairman of Rajya Sabha) को छोड़कर संसद के दोनों सदनों में पार्टी के सभी सदस्यों और राज्य मंत्रिमंडल में जदयू के सभी मंत्रियों के भी नाम इस सूची में हैं. आपको बता दें क‍ि जदयू के लोकसभा में बिहार से 16 सांसद हैं और राज्यसभा में हरिवंश सहित पांच सांसद हैं. लगभग 30 सदस्यीय राज्य मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री के अलावा पार्टी के 12 मंत्री हैं. आख‍िर ऐसा क्‍या हुआ जो राज्‍यसभा सदस्‍य हर‍िवंश का पार्टी से दूरी बढ़ गई और राष्‍ट्रीय कार्यकार‍िणी की गठन के बाद नीतीश कुमार का क्‍या है प्‍लान 10 बातों में समझे ब‍िहार की पॉल‍िट‍िक्‍स…

  1. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने राष्‍ट्रीय कार्यकार‍िणी का गठन क‍िया है. इसका मकसद अगले साल (वर्ष 2024 में) होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले खुद को एकजुट करने के स्पष्ट प्रयास करना है.
  2. जेडीयू ने 98 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया है. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह समेत ल‍िस्‍ट में अन्य प्रमुख नामों में अनुभवी समाजवादी के सी त्यागी शामिल हैं, जो मीडिया में पार्टी के सबसे अधिक दिखाई देने वाले चेहरों में से एक हैं. त्यागी के पास 'विशेष सलाहकार और मुख्य प्रवक्ता का पद है. ललन जद (यू) के संसदीय दल के नेता भी हैं.
  3. बिहार के नेता जिनमें संसद और राज्य विधानमंडल के मौजूदा और पूर्व सदस्य और अन्य पदाधिकारी शामिल हैं. राष्ट्रीय कार्यकारिणी का हिस्सा तो हैं ही, राज्य के बाहर भी अपनी पकड़ बढ़ाने के इसमें स्पष्ट प्रयास किए गए हैं.
  4. जेडीयू का कहना है क‍ि पिछले साल 9 अगस्त को पार्टी का बीजेपी का साथ छोड़ने के बाद से हरिवंश ने पार्टी की सभी बैठकों में भाग नहीं लिया. इतना ही नहीं, उन्होंने संसदीय दल की बैठक में आना बंद कर दिया है, जो हम हर बुधवार को सदन के सत्र के दौरान आयोजित करते हैं. जेडीयू ने कहा है क‍ि ऐसा संभव है कि हरिवंश को किसी और ने नहीं बल्कि बीजेपी ने जेडीयू की बैठकों में शामिल न होने के लिए कहा हो.
  5. बताया जा रहा है क‍ि पत्रकार से नेता बने हरिवंश ने अपनी दलील में कहा है क‍ि पार्टी की बैठकों से दूरी बनाने की वजह यह है क‍ि वह एक संवैधानिक पद पर हैं. वहीं जेडीयू ने कहा है क‍ि 9 अगस्त 2022 से पहले हर‍िवंश हमेशा पार्टी की बैठकों में शामिल होते थे. आपको बता दें क‍ि राज्यसभा में अपना लगातार दूसरा कार्यकाल पूरा कर रहे हरिवंश 2018 में उपसभापति बने.
  6. ऐसा क्‍या हुआ क‍ि एक वक्‍त जेडीयू के सर्वोच्च नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विश्वासपात्र रहे हरिवंश की दूर‍ियां बढ़ने लगी. इसकी सबसे बड़ी वजह विपक्ष के बहिष्कार के बावजूद नए संसद भवन के उद्घाटन में हर‍िवंश के भाग लेने जैसे कदमों के कारण पार्टी की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. हालांक‍ि यह बात कही गई क‍ि हर‍िवंश उप सभापत‍ि होने की हैस‍ियत से उस कार्यक्रम में शाम‍िल हुए थे.
  7. इतना ही नहीं द‍िल्‍ली सेवा ब‍िल के राज्‍यसभा में मतदान के समय भी हर‍िवंश आसान में बैठे हुए थे और मतदान में शाम‍िल नहीं हुए. आपको बता दें क‍ि राज्‍यसभा के उपसभापत‍ि पर व्‍ह‍िप लागू होता है. शर्त यह होती है क‍ि वह मतदान के समय आसान पर न बैठे हों.  

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups