राजस्थान। जोधपुर में मंच पर खुलेआम बीजेपी नेताओं (BJP leaders) की हरकतों ने पार्टी के अनुशासन पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया. वहीं अब विपक्षी दलों (opposition parties) को भी अंतरकलह पर निशाना साधने का मौका मिल गया है. बड़ी बात यह है कि जिस दौरान यह घटना हुई देश के रक्षा मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह (BJP leader Rajnath Singh) भी मौजूद थे.
दरअसल देश में मोदी सरकार (Modi government) के 9 साल पूरे होने पर पार्टी जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इसी कड़ी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जोधपुर के बालेसर में आयोजित जनसभा में पहुंचे थे. वहीं इस दौरान शेरगढ़ के पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़ लोगों को संबोधित करते के लिए माइक के पास पहुंचे. यहां बाबू सिंह ने जैसे ही बोलना शुरू किया बीजेपी के दूसरे नेता राणा प्रताप सिंह ने उनके सामने से माइक छीन लिया.
टुकड़े-टुकड़े में बंटी @BJP4Rajasthan के नेता मंच पर इस तरह लड़ रहे है, जरा कल्पना कीजिये बंद कमरों में ये लड़ाई किस हद तक जाती होगी!? pic.twitter.com/JByk2irhMl
— Shashi Kant Sharma (@ShashiK_Sharma) June 28, 2023
कांग्रेस ने बीजेपी पर किया तंज
वहीं इस हंगामे का वीडियो वायरल होते ही बीजेपी कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई. राजस्थान कांग्रेस ने वीडियो के अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा कि टुकड़ों में बंटी राजस्थान बीजेपी की अंतर्कलह अब एक-दूसरे के कपड़े फाड़ने पर उतारू है. इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी शशीकांत शर्मा ने ट्वीट किया कि टुकड़े-टुकड़े में बंटी बीजेपी के नेता मंच पर इस तरह लड़ रहे है, तो जरा कल्पना कीजिये, बंद कमरों में ये किस हद तक लड़ते होंगे?
मंच पर कई वरिष्ठ नेता मौजूद
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना के बारे में पूर्व विधायक बाबू सिंह ने बताया कि वह राजनाथ सिंह से पूछ कर ही भाषण देने गए थे, लेकिन उन्हें बोलने नहीं दिया गया. इस दौरान मंच पर राजनाथ सिंह के साथ कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
राजनाथ सिंह हुए नाराज
बताया जा रहा है कि मंच पर बीजेपी नेताओं की इस हरकत से राजनाथ सिंह नाराज हो गए. वहीं पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़ के समर्थकों ने भी हंगामा शुरु कर दिया. मामला बिगड़ता देख गजेंद्र सिंह खींवसर और सतीश पूनिया ने मामले को संभालने की कोशिश की. इसके बाद पूर्व मंत्री खींवसर ने बाबू सिंह को माइक पर बुलाया. इसके बाद उन्होंने जनता को संबोधित किया.
शेखावत और राठौड़ के बीच अदावत
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक 2018 विधानसभा चुनाव के बाद से ही केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़ के बीच मतभेद चला आ रहा है. जो मंच पर राजनाथ सिंह के सामने एक बार फिर देखने को मिली. वहीं सबसे बड़ी बात यह है कि राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में यह माना जा रहा है कि नेताओं के बीच अंतरकलह कहीं बीजेपी को नुकसान न पहुंच दे.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Jun 29 , 2023, 10:43 AM