US. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से सवाल पूछने वाली महिला पत्रकार को लगातार ऑनलाइन ट्रोलिंग (online trolling) और उत्पीड़न (harassment) का सामना करना पड़ रहा है. अब इस मुद्दे पर व्हाइट हाउस की तरफ से बयान जारी किया गया है. व्हाइट हाउस (White House) का कहना है कि इस तरह की हरकत स्वीकार करने योग्य नहीं है. दरअसल, पीएम Narendra Modi पिछले हफ्ते अमेरिका के राजकीय दौरे पर गए. इस दौरान पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें उनसे सवाल पूछे गए थे.
व्हाइट हाउस का कहना है कि महिला पत्रकार (female journalists) को ऑनलाइन परेशान किया जाना पूरी तरह से स्वीकार्य करने योग्य नहीं है. साथ ही ये लोकतंत्र के मूल सिद्धांत के उलट है. सबरीना सिद्दीकी वॉल स्ट्रीट जर्नल की पत्रकार हैं. पीएम मोदी के साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री से सवाल किया था कि भारत में मुस्लिमों और अन्य अल्पसंख्यकों के अधिकारों को सुधारने के लिए सरकार ने क्या किया है. इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा था लोकतंत्र हमारी नसों में बहता है और हमारे यहां भेदभाव नहीं होता है.
व्हाइट हाउस से पूछा गया ये सवाल
दरअसल, सोमवार को व्हाइट हाउस प्रेस ब्रीफिंग के दौरान एबीसी न्यूज की पत्रकार केली ओ’डॉनेल ने सवाल किया कि सबरीना सिद्दीकी को भारत में बैठे लोगों के जरिए ऑनलाइन ट्रोलिंग और उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है. केली का कहना था कि ट्रोल करने वाले कुछ लोगों में नेता भी शामिल हैं. मैं जानना चाहती हूं कि लोकतांत्रिक नेताओं से सवाल पूछने पर पत्रकारों के साथ इस तरह का व्यवहार हो रहा है, इस पर व्हाइट हाउस क्या कहना चाहता है?
सबरीना के समर्थन में आया व्हाइट हाउस
नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के स्ट्रैटेजिक कम्युनिकेशन के कोऑर्डिनेटर जॉन किर्बी ने इस सवाल का जवाब दिया. किर्बी ने कहा कि हमें उनके साथ हो रहे ऑनलाइन उत्पीड़न की जानकारी है. ये पूरी तरह से अस्वीकार्य है. हम किसी भी परिस्थिति में कहीं पर भी पत्रकारों के साथ होने वाले उत्पीड़न की निंदा करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि ये लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है और पिछले हफ्ते ही राजकीय दौरे के दौरान लोकतंत्र को लेकर बात की गई थी.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Jun 27 , 2023, 02:32 AM