PM Modi Egypt Visit: इस्लामिक देशों में PM मोदी का जलवा, पाकिस्तान-चीन की कोशिशों पर फिरा पानी

Mon, Jun 26 , 2023, 12:06 PM

Source : Hamara Mahanagar Desk

PM Modi Egypt Visit:  अमेरिका में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) नीति की सफलता ऐसी रही कि पूरा अमेरिका उनका मुरीद हो गया. अमेरिका की संसद (US Parliament) से लेकर सड़क तक मोदी-मोदी की गूंज थी. लेकिन उसके कुछ घंटे बाद जब मोदी मिस्र पहुंचे तो वहां भी 2 दिनों तक मोदी का मैजिक खूब दिखा. जाहिर है ये ना तो पाकिस्तान पचा पा रहा है और ना ही चीन क्योंकि चीन इस्लामिक देशों (Islamic countries) का सबसे खास दोस्त होने का दम भर रहा है ऐसे में भारत का इस्लामिक देशों में बढ़ता रुतबा चीन की चिंता को बढ़ा रहा है. उधर पाकिस्तान लगातार इस्लामिक देशों को भारत के खिलाफ उकसाता रहता है. लेकिन मिस्र में जो मेहमाननवाजी पीएम मोदी को मिली है. वो सीधे तौर पर पाकिस्तान के गाल पर करारा तमाचा है.
मिस्र में पीएम मोदी को सर आंखों पर बिठाया इसका सीधा मतलब है कि पाकिस्तान की हर साजिश फेल हो गई है. वहीं चीन भी अब सिसकने को मजबूर है क्योंकि मिस्र ने वो कर दिखाया है जिसने इस्लामिक देशों से भारत के संबंधों की मजबूत नींव डाल दी है. हर भारतवासी के लिए ये गर्व की बात है. कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिस्र के सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ द नाइल से सम्मानित किया गया.
मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी ने पीएम मोदी को ऑर्डर ऑफ द नाइल से सम्मानित किया. मिस्र में 1915 में ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’ की शुरुआत की गई थी. ये सम्मान उन राष्ट्राध्यक्षों, राजकुमारों और उपराष्ट्रपतियों को प्रदान किया जाता है जो मिस्र या मानवता में अमूल्य सेवाएं प्रदान करते हैं. मिस्र के सर्वोच्च सम्मान द नाइल को मिलाकर पीएम मोदी को पिछले 9 साल में 13 अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं. जिसमें से 7 मुस्लिम देशों ने सबसे प्रतिष्ठित सम्मान से पीएम मोदी को नवाजा है.
यहां पढ़िए इन सम्मानों की लिस्ट –

  • 25 जून 2023, मिस्र का सर्वोच्च राजकीय सम्मान, ऑर्डर ऑफ द नाइल
  • अगस्त 2019, बहरीन का सर्वोच्च सम्मान किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां, भारत और खाड़ी देशों के बीच संबंध मजबूत करने के लिए मिला
  • अगस्त 2019, यूएई का राजकीय सम्मान ऑर्डर ऑफ जायेद, दोनों देशों के बीच दोस्ती मजबूत करने के लिए दिया गया
  • जून 2019, मालदीव का सर्वोच्च सम्मान, निशान इज्जुद्दीन
  • फरवरी 2018, फिलिस्तीन ने दिया सर्वोच्च सम्मान ग्रैंड कॉलर सम्मान, भारत और फिलिस्तीन के रिश्तों को बेहतर करने के लिए मिला
  • जून 2016, अफगानिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, आमिर अमानुल्लाह खान अवार्ड
  • अप्रैल 2016, सऊदी अरब का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, सैश ऑफ किंग अब्दुल अजीज सम्मान

9 सालों में पाकिस्तान की हर चाल नाकाम
यानी पिछले 9 सालों में पाकिस्तान की हर वो साजिश फेल हुई है जिसमें पीएम मोदी के खिलाफ इस्लामिक देशों को भड़काने की कोशिश की गई. उल्टा असर ये हुआ कि इस्लामिक देशों में पीएम मोदी की स्वीकार्यता में साल दर साल इजाफा होता रहा. जिसकी तस्दीक पीएम मोदी को इस्लामिक देशों से मिले सम्मान करते हैं. यूएई, सऊदी अरब, फिलीस्तीन बहरीन और अब मिस्र इन देशों ने ना सिर्फ पीएम मोदी को सम्मान दिया बल्कि पीएम मोदी जब इन देशों के दौरे पर गए थे तो इस्लामिक देशों में मोदी का जलवा देखने लायक था.
मिस्त्र दौरे पर थीं दुनिया की निगाहें
इस साल जब मिस्र ने कश्मीर में आयोजित जी-20 में नहीं आने का फैसला किया था. तब दुनिया भर की निगाहें पीएम मोदी के मिस्र दौरे पर लगीं थीं. आखिर पीएम के दौरे पर मिस्र के सुप्रीम ली़डर से लेकर वहां के दूसरे धार्मिक नेताओं का बर्ताव कैसा रहता है? लेकिन जब पीएम मोदी मिस्र पहुंचे तो दोनों देशों के संबंधो में एक नया अध्याय लिख दिया गया. मिस्र में जहां-जहां पीएम मोदी गए. वहां-वहां उनका जबरदस्त स्वागत हुआ. काहिरा पहुंचते ही मिस्र के प्राइम मिनिस्टर मुस्तफा मदबूली ने उनका स्वागत किया. वहीं भारत रवाना होने से पहले पीएम मोदी सेवन वंडर्स में से एक गीजा के पिरामिड को देखने पहुंचे तो मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी पीएम मोदी के साथ थे. जिन्होंने गीजा पिरामिड के बारे में कई खास बातें पीएम मोदी को बताईं.

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups