नई दिल्ली : जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों (political parties) में वार-पलटवार भी तेज होता जा रहा है. इस लड़ाई में बीजेपी और कांग्रेस सबसे आगे हैं. कांग्रेस ने अपने नए हमले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को निशाने पर लिया है. मल्लिकाअर्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के नेतृत्व वाली इस पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें पीएम मोदी को कलंक बताया है.
वीडियो में क्या है?
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">है कथा संग्राम की, विश्व के कल्याण की <a href="https://t.co/XnskkpnCTr">pic.twitter.com/XnskkpnCTr</a></p>— Congress (@INCIndia) <a href="https://twitter.com/INCIndia/status/1668823963232002051?ref_src=twsrc%5Etfw">June 14, 2023</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
है कथा संग्राम की, विश्व के कल्याण की नाम से पोस्ट किए गए वीडियो में बीआर चोपड़ा की महाभारत के विजुअल्स दिखाए हैं. फिर पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू से लेकर महात्मा गांधी, नाथूराम गोडसे और विनायक दामोदर सावरकर का जिक्र होता है.
महात्मा गांधी का फोटो आता है तो वॉयसओवर में 'धर्म' गूंजता है, गोडसे के चित्र पर 'अधर्म', सरदार पटेल की फोटो पर 'आदि', भगत सिंह की फोटो पर 'अनंत', नेहरू पर 'सत्य' और सावरकर पर 'असत्य' सुनाई देता है. लालकृष्ण आडवाणी की रथयात्रा वाली फोटो पर 'कलेश' आता है, नरेंद्र मोदी के चित्र पर 'कलंक' जैसे शब्द सुनाई पड़ते हैं.
वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने लिखा, ना केवल इतिहास, बल्कि दो तरह की विचारधाराओं का ऐतिहासिक संघर्ष व उस संघर्ष के ऐतिहासिक परिणाम भी इस खूबसूरत वीडियो में देखने को मिलते हैं.
कांग्रेस ने इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी. सेंथिल बालाजी को गिरफ्तार किए जाने पर सरकार पर निशाना साधा था. कांग्रेस ने इसे प्रतिशोध की राजनीति का हिस्सा करार दिया. खड़गे ने एक बयान में ईडी द्वारा तमिलनाडु के बिजली मंत्री बालाजी की देर रात गिरफ्तारी की निंदा की.
उन्होंने कहा, यह मोदी सरकार द्वारा इसका विरोध करने वालों के खिलाफ राजनीतिक उत्पीड़न और प्रतिशोध के अलावा और कुछ नहीं है. विपक्ष में हममें से कोई भी इस तरह के बेशर्म कदमों से डरने वाला नहीं है.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Wed, Jun 14 , 2023, 12:40 PM