नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अमेरिकी दौरे से वापस आने के बाद मिस्त्र के दौरे (tour of Egypt) पर जाएंगे. अमेरिका दौरे से लौटते वक्त पीएम मोदी मिस्त्र के दौरे पर जा सकते हैं. इसके लिए दोनों देशों के अधिकारियों के बीच दौरे पर बातचीत जारी है. मिस्त्र के राष्ट्रपति अल सिसी (Egyptian President Al Sisi) ने इसी साल भारत गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि बनकर आए थे. पीएम मोदी अगर मिस्त्र दौरे पर जाते हैं तो ये 14 वर्षों बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का मिस्त्र दौरा होगा.
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इस यात्रा की भूमिका और चर्चा किये जाने वाले बिंदुओं पर दोनों देशों के अधिकारियों के बीच बातचीत हो रही है. भारत और मिस्त्र के बीच नजदीकी और रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने की कोशिश में 6 महीने के भीतर दूसरी बार दोनों देशों के नेताओं के बीच ये मुलाकात होगी. बता दें कि इस साल जनवरी 2023 में गणतंत्र दिवस परेड पर मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी खास मेहमान थे.
अपने इसी दौरे पर राष्ट्रपति सीसी ने पीएम मोदी को काहिरा आने का न्यौता दिया था. अगर पीएम मोदी यहां के दौरे पर जाते हैं तो साल 2009 के बाद यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री का मिस्त्र का दौरा होगा. बता दें कि पीएम मोदी 22 जून को अमेरिका पहुंचेंगे, जहां वो अमेरिकी संसद को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के दौरे से पहले अमेरिकी अधिकारियों द्वारा जमकर भारत की तारीफ की जा रही है.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Wed, Jun 07 , 2023, 10:41 AM