Manipur Violence: चीन की टेढ़ी चाल, मण‍िपुर हिंसा को लेकर सोशल मीड‍िया पर डाल रहा भड़काऊ पोस्‍ट

Tue, May 30, 2023, 10:04

Source : Hamara Mahanagar Desk

 खुफ‍िया एजेंस‍ियां अलर्ट
इंफाल.
नॉर्थ ईस्‍ट राज्‍य मण‍िपुर (Manipur Violence) इन द‍िनों जातीय ह‍िंसा (ethnic violence) की आग में जल रहा है. इस जातीय संघर्ष को एक माह होने का आ रहा है लेक‍िन फ‍िलहाल इसके थमने की उम्‍मीद नजर नहीं आ रही है. मणिपुर के मैतई समुदाय (Meitai community of Manipur) को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने के फैसले के ख‍िलाफ दूसरे बड़े समुदाय कुकी और अन्‍य की ओर से पूरा बवाल मचा हुआ है. इस फैसले के ख‍िलाफ खासकर पहाड़ी ज‍िलों में आद‍िवासी एकजुटता मार्च न‍िकालकर व‍िरोध शुरू हुआ था ज‍िसके बाद अब पूरा मण‍िपुर इसमें जल रहा है.
शांत‍ि बहाल कराने के ल‍िए केंद्रीय गृहमंत्री अम‍ित शाह (Home Minister Amit Shah) भी सोमवार से मण‍िपुर दौरे पर हैं. लेक‍िन इस ह‍िंसा व संघर्ष के बीच चीन (China) ने भारत (India) के ख‍िलाफ सोशल मीड‍िया (Social Media) पर भड़काऊ पोस्‍ट लिखना शुरू कर द‍िया है. वह अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.
सोशल मीड‍िया पर भड़काऊ पोस्‍ट डालकर चीन ने भारत के ख‍िलाफ साइबर साज‍िश को अंजाम देना शुरू कर द‍िया है. वह इस तरह की भड़काऊ पोस्‍ट डालकर मणिपुर ह‍िंसा में ‘आग में घी डालने’ का काम कर रहा है. इस तरह की उसकी नापाक हरकतों के चलते अब साफ हो गया है क‍ि इस हिंसा में चीन की एंट्री हो गई है. चीनी साइबर साज‍िश का खुलासा एक्सक्लुसिव डॉक्यूमेंट से हुआ है. एक साजिश के तहत सैकड़ों की संख्या में मणिपुर हिंसा को लेकर भारतीय सेना और सुरक्षा बलों के खिलाफ भड़काऊ बातें लिखी जा रही हैं. चीन के सोशल मीडिया Weibo पर लगातार मणिपुर हिंसा को लेकर वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. इनमें से कई ऐसे भी वीडियो हैं जिनका मणिपुर हिंसा से कोई लेना देना नहीं है. चीनी सोशल मीडिया अकाउंट पर भारतीय सुरक्षा बलों और सेना पर मानवाध‍िकार हनन के भी आरोप लगाए जा रहे हैं.
चीन के सोशल मीड‍िया अकाउंट Weibo पर एक यूजर की तरफ से लिखा गया है कि मणिपुर के लोग भारतीय मिलि‍ट्री पुलिस के खिलाफ आजादी की लड़ाई लड़ रहे हैं. चीन के कई यूजर्स #Manipur is not India और #China stands with Manipur जैसे हैशटैग का इस्तेमाल कर भारत के खिलाफ साजिश को हवा दे रहे हैं.
इस बीच देखा जाए तो मण‍िपुर में शांत‍ि बहाली लेकर अब केंद्र सरकार भी पूरी तरह से एक्‍शन मोड में आ गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अम‍ित शाह मण‍िपुर दौरे पर हैं. ह‍िंसा कर रहे समुदायों के साथ वार्तालाप कर बीच का रास्‍ता न‍िकालने का प्रयास कि‍या जा रहा है.
गृह मंत्री शाह ने कल सोमवार को मण‍िपुर के मुख्‍यमंत्री एन बीरेन स‍िंह, राज्‍य के मंत्र‍ियों और सीन‍ियर अफसरों के साथ मौजूदा जमीनी हालातों को जानने के ल‍िए अहम मीट‍िंग भी की. बताया जाता है क‍ि केंद्रीय गृह मंत्री मंगलवार और बुधवार को इस मामले को शांत कराने को समाधान न‍िकालने के ल‍िए कई दौर की मीट‍िंग भी करेंगे. इस मीट‍िंग के बाद ही आगे की रणनीत‍ि तय की जाएगी.
बताते चलें क‍ि मणिपुर ह‍िंसा में अब तक 75 से ज्‍यादा लोगों की जान चुकी है और 300 से अध‍िक घायल हो चुके हैं. मण‍िपुर हाईकोर्ट के मैतई समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मांग को लेकर आए एक फैसले के बाद से 3 मई को पहाड़ी जिलों में व‍िरोध स्‍वर उठने लगे और अब इतने समय बाद भी मामला शांत‍ि की ओर बढ़ता नहीं द‍िख रहा है. वहीं आरक्षित वन भूमि से कुकी ग्रामीणों को बेदखल करने को लेकर भी तनाव बना हुआ था ज‍िसके चलते कई छोटे-छोटे आंदोलन भी हुए थे.

 

Latest Updates

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups